अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस कर्मी से पीएसआई बनने वाले पांच लोगों का सत्कार

डीसीपी विक्रम साली ने किया सम्मानित

अमरावती/ दि.8 – महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग व्दारा वर्ष 2021 में ली गई सरल सेवा विभाग अंतर्गत विभागीय पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा में तीनों परीक्षाओं को सफलतापूर्वक उत्तिर्ण करने वाले पुलिस कर्मचारी से श्रेणी 2 पुलिस उपनिरीक्षक बने पांच कर्मचारियों का आज डीसीपी विक्रम साली ने सत्कार कर अभिनंदन किया.
पुलिस उपनिरीक्षक बने अभिजित बारे, प्रदीप जोगदंड, दीपक जायभाय, सूरज जगताप, स्वप्नील कावरे को डीसीपी विक्रम साली ने पुष्पगुच्छ व प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया. इस दौरान डीसीपी विक्रम साली ने कहा कि, आप लोगों ने पुलिस कर्मचारी पद पर कार्यरत रहते समय निष्ठा के साथ जिम्मेदारी से किये काम से हम समाधानी है. पुलिस विभाग में हमेशा व्यस्थ रहने वाली जिम्मेदारी निभाते हुए पुलिस उपनिरीक्षक पद के तीनों चरण की परीक्षा पूरी कर पुलिस कर्मी का पद छोडकर सफल हो, इसके कारण आप लोगों को देखकर पुलिस कर्मचारियों में उत्साह और नया संचार आया है. इस रास्ते से भी आदर्श लेकर सफल हो सकते है, ऐसा पुलिस दल में विश्वास निर्माण हुआ है. इसलिए आप लोग अभिनंदन के पात्र है, भविष्य में ऐसे ही काम कर पुलिस दल का नाम उंचा करे, ऐसा कहते हुए उन्होंने पांचों पुलिस कर्मियों को पीएसआई बनने पर शुभकामनाएं दी. इस समय स्वीय सहायक देवानंद भोजे समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button