पूर्व जिलाधिकारी किरण गीते का सत्कार

वायगांव- दि. 24 स्थानीय महर्षि वाल्मिकी योग साधना केन्द्र में जिले के पूर्व जिलाधिकारी तथा त्रिपुरा में चुनाव आयुक्त पद पर कार्यरत किरण गीते जब अमरावती में जिलाधिकारी पद पर कार्यरत थे. तब वे रोजाना योग साधना केन्द्र में योगा करते थे. सोमवार को निजी काम से शहर में आए थे. तब योग गुरू अशोक डोंगरे ने उनसे मुलाकात कर उनका पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया. इस अवसर पर सूरज भोपसे उपस्थित थे.