अमरावती

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सत्कार

* विधायक सुलभा खोडके ने किया एकनाथ हिरुलकर को सम्मानित

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अभिनव उपक्रम
अमरावती – /दि.13 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अमरावती शहर द्बारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान हेतू त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें 3 स्वतंत्रता सेनानियों का राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से सत्कार किया गया. इस श्रृंखला मेें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से चांदूर रेल्वे स्थित बजाज चौक निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुलायनचंद गणपतलाल जैन तथा स्थानी वीएमवी रोड, जवाहर नगर निवासी मारोती रघुजी इंगले का सत्कार आज कठोरा मार्ग परिसर स्थित थिम पार्क में राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से किया गया.
स्थानीय शंकर रोड समिप विक्रम टावर स्थित रहवासी स्तंत्रता संग्राम सेनानी एकनाथ हिरुडकर का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने की वजह से उनके घर पहुंचकर विधायक सुलभा खोडके ने उनका शाल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एकनाथ हिरुडकर ने 1942 के भारत छोडो आंदोलन में सहभाग लिया था और आजीवन अविवाहित रहकर साल 1960 के बाद सर्वोदय प्रचार केंद्र की शुरुआत की. जिसमें उन्होंने जरुरतमंंद युवतियों को शिक्षित किया. ऐसी जानकारी विधायक सुलभा खोडके को उन्होंने दी. इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके व सभी पदाधिकारियों ने भी उन्हें सम्मानित किया. स्वतंत्रता सेनानी एकनाथ हिरुडकर ने विधायक सुलभा खोडके से स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन की यादें सांझा की. इस अवसर पर रंजना हजारे, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ऋतुराज राउत, अशोकराव हजारे, प्रशांत महल्ले, छोटू खंडारे, सुयोग तायडे, संकेत उमप, बबलू ढोरे, प्रा. श्यामसुंदर सोमवंशी, मयूर झांबानी, अभिषेक हजारे, अतुल कडू, अभिजीत हजारे, प्रगती मने व सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button