अमरावती

विविध क्षेत्र के उच्च पदस्त माली समाज बंधूओं का सत्कार

महारुद्रा सामाजिक बहुउद्देशिय संस्था का उपक्रम

अमरावती -दि.9 महारुद्रा सामाजिक बहुउद्देशिय संस्था द्बारा विविध क्षेत्र के उच्च पदस्त माली समाज बंधूओं के सत्कार समारोह का आयोजन मातोश्री विमलादेवी सभगृह पंचवटी चौक यहां संपन्न हुआ. सत्कार समारोह की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तथा जिप के पूर्व अध्यक्ष बबलू देशमुख ने की. तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे, दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व प्राचार्य सुधीर महाजन, एड. नंदेश अंबाडकर, वासुदेव चौधरी, मीना ढाकुलकर उपस्थित थे.
सर्वप्रथम उपस्थित मान्यवरोें के हस्ते महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत की गई. उसके पश्चात महारुद्रा सामाजिक बहुउद्देशिय संस्था के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के हस्ते प्रमख अतिथियों का शाल, श्रीफल व महात्मा ज्योतिबा फुले तथा सावित्रीदेवी फुले की प्रतिमा व पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. सत्कार समारोह का प्रास्ताविक रविंद्र देशमुख ने रखा. इस अवसर पर संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरु प्रमुख अतिथि डॉ. दिलीप मालखेडे ने कहा कि, शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थियों द्बारा प्राप्त गुणवत्ता शिक्षक, माता-पिता की मेहनत का फल हैं. उच्च शिक्षा काल की आवश्यकता हैं. जिससे विद्यार्थी सौजन्यशिलता रखें.
सत्कार समारोह में उच्च पदस्त आचार्य पदवी प्राप्त येनकर मैडम का सत्कार उनकी मां ने स्वीकारा तथा 10वीं, 12वीं के उत्तीर्ण तथा कृषि क्षेत्र मेें नवयोजना कार्यान्वित करने वाले उद्योजकों का भी अतिथियों के हस्ते सत्कार किया गया. इंदिराबाई मेघे महिला महाविद्यालय की छात्रा सानिका निमकर सहित विद्यार्थियों का सत्कार किया गया तथा राज्य की सभी विद्यापीठ में ‘मी भारत आहे’ इस विषय पर 11 हजार से अधिक व्याख्यान देने वाले कवि नाना रमतकर का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत डॉ. दिलीप मालखेडे ने किया व सत्यशोधक आंदोलन के साहित्यकार सतीश जामोदकर ने सत्यशोधकीय 14 ग्रंथ भेंट देकर कुलगुरु डॉ. मालखेडे से अमरावती विद्यापीठ में सत्यशोधक अध्यासन केंद्र शुरु किये जाने की मांग की.
सत्कार समारोह का संचालन महारुद्रा सामाजिक बहुउद्देशिय संस्था की शीतल राउत ने किया तथा आभार दिलीप वैराले ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने डॉ. प्रकाश कन्हैर, दीपक वैराले, रमेश काटोलकर, दर्नाजन बोले, मनोज नागापुरे, अंबादास आकोलकर, एड. विनोद नागपुरे, रविंद्र वैराले, शिला राउत, जयश्री बोबडे, संध्या तायडे, संगीता देशमुख, संजीवनी नवले, प्रीति वैराले, पूनम बोखले, मंगल राउत, शीतला तायडे ने अथक प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button