अमरावती

10 वीं कक्षा में सफलता के लिए मयूरा आवारे का सत्कार

डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल ने किया आयोजन

अमरावती/ दि. 26-वडाली प्रभाग निवासी डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल की पूर्व नगरसेविका और सामाजिक कार्यकर्ता मित्रमंडल के सदस्य, प्रभाताई अवारे की पोती मयूरा उमेश अवारे ज्ञानमाता हाईस्कूल से 10 वीं कक्षा की परीक्षा मेें 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. वह कक्षा 5 से कक्षा 10 तक स्कूल में कक्षा प्रतिनिधि थी. वह एक बास्केटबॉल खिलाडी है. उनके निवास पर मित्रमंडली में कला शिक्षक विनोद इंगोले और शहीद उपेंद्र गुलदेकर के पिता धनंजयराव ने प्रतिभा का सम्मान प्रतिभा के घर कार्यक्रम के तहत उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मानित किया.
मयूरा के पिता उमेश आटा चक्की चलाते है. मां प्रतिभा ब्यूटी पार्लर चलाती है. सिलाई करती है और ब्यूटी पार्लर भी सिखाती है. कार्यक्रम में रमेश काटोलकर, प्रो. राजेंद्रसिंह ठाकुर, धनंजय गुलदेकर, हर्षल बनसोड, साहूराव भोयर, विनोद इंगोले, लक्ष्मण तडस, विजय गायकवाड उपस्थित थे. डॉ. गोविंद कासट के साथ प्रभाताई औरी मनोज सारिका अवारे, विशाखा परेड आदि उपस्थित थे.

Back to top button