अमरावती

संत सतरामदास धर्मशाला में मेधावी छात्रों का सत्कार

पूज्य पंचायत कंवर नगर का आयोजन

अमरावती -/दि.29 स्थानीय नासिककर प्लॉट स्थित संत सतरामदास धर्मशाला में रविवार को सुबह 10 बजे स्व. ब्रिजलाल आडवानी की स्मृति में पूज्य पंचायत कंवर नगर द्बारा मेधावी छात्र-छात्राओं के सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में प्रोजेक्ट डाईरेक्टर एड. अजय आडवानी ने प्रस्तावना रखते हुए बताया कि, साल 2021-22 में कुल 60 से अधिक गुणवत्ता प्राप्त छात्र-छात्राओं ने फार्म भरा, जिसमें डॉक्टर, वकील, सीए, इंजिनिअर तथा 10वीं व 12वीं में 85 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का समावेश था. उन्हें प्रोत्साहित कर उनका मनोबल बढाना यहीं उद्देश्य था. देश का भविष्य युवा पीढी पर निर्भर है. विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेस की ओर भी अपना ध्यान देना चाहिए. ऐसा कहकर उन्होंने मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर सीए हर्षिल केवलरामानी ऑल इंडिया रैकींग में 5वां स्थान प्राप्त ने 10वीं तथा 12वीं के छात्रों का मार्गदर्शन किया. पूज्य पंचायत कंवर नगर के सचिव ओमप्रकाश खेमचंदानी ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर पियुष लालवानी तथा परमानंद मोटवानी ने उपस्थितों का उत्साह बढाते हुए प्रेरक प्रसंग बताए, मंच संचालन मंजू अनिल आडवानी ने किया.
सत्कार समारोह में पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, सचिव ओमप्रकाश खेमचंदानी, उपाध्यक्ष संतोष सबलानी, शंकरलाल मंधान, राजेश शादी, बलदेव बजाज, सहसचिव मुकेश खत्री, विशाल राजानी, कोषाध्यक्ष दिपक मोरडिया, सहकोषाध्यक्ष मनोहर झांबानी, ऑडिटर एड. अनिल आडवानी, कार्यकारिणी सदस्य इंदरलाल दिपवानी, जगदिश छतवानी, हरिश आडवानी, सावित्री आडवानी, सविता आडवानी, विमला आडवानी, सुनिल आडवानी, शंकर आडवानी, राजकुमार आडवानी, डॉ. डी. जी. आडवानी, शंकरलाल बत्रा, वासुदेव खेमचंदानी, प्रदीप प्रितमवानी, सुंदरदास नानवानी, पियुष लालवानी, सतीश लालवानी, सतीश हरवानी, मनोज आडवानी, राजा नानवानी, सद्दुराम पुंशी, मोहनलाल मनधानी, सुरेश चांदवानी, अनिल नानवानी, महेश केवलरामानी, विजय केवलरामानी, लक्ष्मीबाई खत्री, महेश सोजरानी, शंकरलाल बत्रा, परमानंद मोटवानी, कपिल बख्तार, ठाकुरदास अरवानी, मुकेश बख्तार तथा चेतन भाई उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button