अमरावतीमुख्य समाचार

राजस्थानी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सत्कार समारोह 7 अगस्त को

छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से आवेदन आमंत्रित

* 2 अगस्त तक मार्कशीट प्रस्तुत करने का आवाहन
अमरावती/दि.22– स्थानीय राजस्थानी हितकारक मंडल द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी राजस्थानी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओें का समारोहपूर्वक सत्कार करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत आगामी 7 अगस्त को धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन में अपरान्ह 4 बजे आयोजीत किये जानेवाले समारोह में कक्षा 10 वीं व 12 वीं सहित विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में बेहतरीन अंकों के साथ सफलता प्राप्त करनेवाले मेधावी छात्र-छात्राओं का उनके परिवार सहित सत्कार किया जायेगा. इस हेतु कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं (स्टेट बोर्ड, सीबीएसई, आयसीएसई) की परीक्षा में 90 प्रतिशत तथा विश्वविद्यालय (विद्यापीठ) द्वारा ली जानेवाली परीक्षाओं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करनेवाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों से आगामी 2 अगस्त तक खापर्डे बगीचा परिसर स्थित अमरावती मंडल कार्यालय, सक्करसाथ परिसर स्थित गग्गड प्रिंटर्स तथा मोर्शी रोड (मालवीय चौक) स्थित आर. के. ट्रेडर्स में अपनी मार्कशिट के साथ संपर्क करने का आवाहन किया गया है, ताकि उनके नाम इस सत्कार समारोह हेतु शामिल किये जा सके.
राजस्थानी समाज के लिए प्रेरणा स्थल रहे स्व. नारायणदासजी लक्ष्मीनारायणजी पनपालिया की स्मृति में आयोजीत होने जा रहे इस सत्कार समारोह की अध्यक्षता राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष एवं अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल करेंगे और इस समय प्रमुख अतिथी के तौर पर राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड उपस्थित रहेंगे. इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु मुकेश लोहीया की प्रमुख संयोजक पदपर और संजयकुमार राठी, गिरीश डागा, प्रा. सीताराम राठी, मनीष कटारिया, विरेन्द्र शर्मा, साहील खण्डेलवाल की सहसंयोजक पदपर नियुक्ति की गई है, जो आयोजन के सफलतार्थ महत प्रयास कर रहे है.
इस समारोह में राजस्थानी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का उनके परिजनोें के साथ स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र, पुष्पगुच्छ भेंट देते हुए सम्मान किया जायेगा. इस हेतु प्राविण्यप्राप्त छात्रों अपनी अंक पत्रिका आगामी 2 अगस्त खापर्डे बगीचा परिसर स्थित दैनिक अमरावती मंडल के मुख्य कार्यालय, सक्करसाथ चौक स्थित गग्गड प्रिंटर्स (आकाश गग्गड) तथा मोर्शी रोड स्थित आर. के. ट्रेडर्स (गौरव लुणावत) इन पत्तों पर पहुंचाना है. इसके अलावा आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु 9545135212, 9404103384 इन मोबाईल क्रमांकों पर संपर्क किया जा सकता है. ऐसी जानकारी राजस्थानी हितकारक मंडल के प्रचार प्रमुख संजय कुमार राठी द्वारा दी गई.

Related Articles

Back to top button