अमरावती/दि.12 – अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार न्यायीक परीक्षा व्दारा हाल ही में मनपा के अधिकारियों व कर्मचारियों व्दारा उत्कष्ट कार्य किए जाने पर सत्कार किया गया. मनपा व्दारा प्रभाग क्रं. 24 में नागरिकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया. उसी प्रकार गणेश कॉलोनी में चार दिन से पशु के मरने से परिसर में दुर्गंध फैल रही थी. नागरिकों की शिकायत पर उस मरे हुए पशु को वहां से हटाया गया. गरीब नगर में पानी की पाईपलाइन फूट जाने की वजह से टैंकर से जलापूर्ति की गई. देशपांडे वाडी में नए स्ट्रीट लाइट लगाए गए इन मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य कापालन किया ना कोई फलक लगाया और ना ही कोई दिखावा किया स्वयं स्फूर्ति से परिसरवासियो की समस्याओं का निराकरण किया.
उनके व्दारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो की दखल लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार न्यायीक सुरक्षा परिषद विदर्भ अध्यक्ष पिंटू उर्फ लक्ष्मीनारायण यादव ने जेष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विजय भुरे, धनीराम कलोसे, स्वास्थ्य निरीक्षक महेेश पडसकर, अग्नीशामक दल के प्रमुख सै. अनवर, बिजली विभाग के अभियंता वैभव काले, कर्मचारी अनिल बोले, रामेश्वर कोकाटे, विलास भाउ, दर्शन यादव, शर्माजी, दीपक गावंडे (टैंकर चालक) व पूजा कंपनी के सुरपवाइजर मोहन नंदवणे, टैक्टर चालक संदीप रामेकर का पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया. इस समय दिनेश यादव व परिसर के नागरिक उपस्थित थे.