
अमरावती/ दि.23 -गौतम बुद्ध जयंती के अवसर पर बुद्ध जयंती उत्सव समिति की ओर से धम्म रैली का आयोजन किया गया था. रैली में विविध धर्म गुरुओं ने सहभाग लिया था. रैली में मुस्लिम धर्मगुुरु हाफिज नाजीम अंसारी ने भी सहभाग लिया था. जिसमें उनका आयोजन समिति व्दारा सत्कार किया गया.
इस अवसर पर मुख्य संयोजक सुनील रामटेके, हर्षद अली, विरेंद्र दाभाडे, सुनील मेश्राम, ओमप्रकाश बनसोड, उत्तम बोरकर, नावेद अली व पदाधिकारी उपस्थित थे.