अमरावती

अमरावती भूषण पुरस्कार प्राप्त मुजफ्फर मामू का सत्कार

खोडके दंपति ने किया सम्मानित

अमरावती/ दि.1– शहर के कांगे्रस पार्टी के जेष्ठ कद्दावर नेता मुजफ्फर मामू को हाल ही में हव्याप्र मंडल व्दारा अमरावती भूषण पद से सम्मानित किया गया था. जिसमें उनका क्षेत्र की विधायक सुलभा खोडके तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने शाल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया.
स्थानीय वलगांव रोड पर पारिवारिक वातावरण में आयोजित एक शाम ईद मिलन के नाम कार्यक्रम के अवसर पर स्नेहभोज के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया. इस अवसर पर भारतीय मुस्लिम डेमोके्रटिक फ्रंट तथा यु.टी.ए. अध्यक्ष गाजी जहरोश, प्रा. सनाउल्ला खान, हाजी रफीक शाह, सनाउल्लाह ठेकेदार, मिर्झा नईम बेग, पूर्व मनपा स्थानीय समिति अध्यक्ष अविनाश मार्डिकर, डॉ. मतीन, एड. शेलके, डॉ. अब्दुल रफीक शेख रेहान अहमद, मो. अश्फाक निसार खान, अफसर बेग आदि उपस्थित थे. सभी उपस्थितों ने स्नेहभोज व शीर खुरमे का आनंद लिया.

Back to top button