अमरावतीमुख्य समाचार

एसवीसी बैंक व्दारा निशा अग्रवाल का सत्कार

अन्य महिला उद्यमियों का भी अभिनंदन

अमरावती/दि.8– वैश्वीक महिला दिवस के मौके पर एसवीसी बैंक अंबापेठ व्दारा महिला उद्योजक सौ. निशा राजेंद्र अग्रवाल का सत्कार किया गया. उसी प्रकार हाल ही में सीए क्वॉलिफाइ करने वाली अपूर्वा पुरुषोत्तम राठी के साथ अन्य उद्यमी महिलाओं का स्वागत किया गया. उनमें पूनम राठी, डॉ. मोनाली निस्ताने, रश्मी नांवदर, जिग्ना लाठिया, प्रतीक्षा कुलकर्णी, वृषाली नवदुर्गे, तृप्ति राठी का समावेश है.
इस समय बैंक अधिकारी जितेंद्र वाकोडे, उमेश गायकवाड, अभिजीत ररले, भैया, आठवले, गोरठे, अतुल तायडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button