बोधी बुडोकान कराटे असोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों का सत्कार
धामणगांव रेल्वे/दि.5- बोधी बुडोकान कराटे असोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित कार्यक्रम में यहां के सफल कराटे खिलाड़ियों को बेल्ट प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं स्पोर्ट शिक्षकों का भी सत्कार किया गया. धामणगांव रेल्वे में कराटे बेल्ट परीक्षा ली गई थी. उत्तीर्ण खिलाड़ियों को बेल्ट व प्रमाणपत्र वितरण समारोह कार्यक्रम हाल ही में कराटे प्रशिक्षण स्थलमें बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ. बेल्ट,यलो,ऑरेंज,ग्रीन, ब्ल्यु, पर्पल व ब्राउन बेल्ट परीक्षा ली गई. इसमें मुख्य परीक्षक के रुप मे कांबले मुकेशकुमार, आकाश पवार व प्रेम कुमार, सचिन मून, शिलानंद झांबरे, सचिन चौधरी व मास्टर प्रतिभा नागलवाडे उपस्थित थे.
करीबन चार घंटे चली इस परीक्षा में विद्यार्थियों ने अपने कराटे कला व प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किये. इस उदघाटन कार्यक्रम में अध्यक्ष के रुप में हरिदास वैद्य,छगन जाधव, संजय तुपसुंदरे, भारत चीकाटे, नितीन देशमुख,भेंडे,मनीष पिंजरकर,आनंदा पाटील,प्रफुल्ल बारसे उपस्थित थे. संचालन अनम शहा व सोनाली गुप्ता ने किया. इस अवसर पर वैभव देशमुख (आर्चरी कोच), मुस्कान कांबले (बॉक्सर कोच), प्रतिभा नागलवाडे (कराटे कोच) व सचिन चौधरी (केअरटेकर) का सत्कार किया गया.