विधायक बच्चू कडू के हाथों पुलिस बंधुओं का सत्कार
बापुसाहेब देशमुख व नितीन दलवी की संकल्पना से समारोह का आयोजन
अमरावती/ दि. 6 – कर्मयोगी संत गाडगेबाबा के अंतिम श्रध्दास्थान श्रीक्षेत्र नागरवाडी में ना. बच्चू कडू के हाथों दिन रात सेवा देनेवाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा दिव्यांग महिला व समाजसेवकों का सत्कार समारोह हुआ.
प्रमुख रूप से नागरवाडी संस्था के संचालक बापूसाहब देशमुख व दानवीर नितीन दलवी की संकल्पना से अपने कर्तव्य के प्रति सतर्क रहनेवाले पुलिस बंधुओं की सेवा की सच्चे अर्थो में दखल लेकर सेवा के उल्लेखनीय कार्य के संबंध में पुलिस बांधव व समाज सेवको को सुंदर खादी का शर्ट , पीस, टॉवेल मिठाई आदि सामग्री भेंट स्वरूप दी गई.
इस दौरान गरीबों को सहारा देनेवाले बच्चूभाई कडू को महाराष्ट्र शासन की ओर से दिव्यांग विभाग के अध्यक्ष तथ मंत्री पद का दर्जा मिलने के संबंध में संचालक बापूसाहेब देशमुख ने गाडगे महाराज संस्था द्बारा शाल श्रीफल व पुष्प वर्षाव कर उनका सत्कार किया.
उसी प्रकार नागरवाडी में विगत दो माह से मेलघाट में आदिवासी सुशिक्षित बरोजगार लडकों के लिए आयोजित कौशल्य विकास प्रशिक्षण से टू-व्हीलर मोटर मैकेनिकल, मोअर वाईडिंग, ब्यूटीपार्लर, कुकींग में सहभाग लेकर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण लेनेवाले विद्यार्थियों को बच्चू कडू के हस्ते प्रशस्ती पत्र देकर गौरव किया गया.
कार्यक्रम में मंगेश देशमुख (संचालक कृ.उ.बा. समिति चांदुर बाजार)पूर्व पुलिस अधिकारी रणजीतराव देशमुख, सूर्यकांत देशमखु, नाशिक धर्मशाला के संचालक कुणाल देशमुख, साठे साहेब, प्रहार के सुनील मोहोड, प्रफुल्ल नवघरे, समाजसेवक रमेश तोटे आदि सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.
इस अवसर पर सत्कार समारोह के उपस्थित मान्यवरों के संचालक सागर देशमुख ने आभार माना. इसके बाद उपस्थित सभी ने स्नेह भोजन का अस्वाद लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया.