अमरावती

पुलिस निरीक्षक पुंडलिक मेश्राम का सत्कार

शांता समिति व राष्ट्रीय एकता मंच का आयोजन

अमरावती/दि.24 – स्थानीय नागपुरीगेट पुलिस स्टेशन में हाल ही में पश्चिम यातायात विभाग से तबादला होकर आए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पुंडलिक मेश्राम का शांता समिति राष्ट्रीय एकता मंच व पठानपुरा व्यापारी संगठना के संयुक्त तत्वावधान में सत्कार किया गया. सत्कार समारोह में समाजिक कार्यकर्ता अफसर अली मो. अली ने नवनियुक्त थानेदार पुंडलिक मेश्राम का परिचय करवाया और उनका शाल व श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया.
पश्चात शेख मोबीन (नवजीवन), सीबगतउल्ला खान, प्रा. इरफान सर, अजहर अली, वहीद भाई, सादिक कुरेशी, अहजहर इकबाल, अब्दुल करीम, सैय्यद समीर, मोमान अली, मो. जाकीर ने भी नवनियुक्त थानेदार मेश्राम का स्वागत किया. सत्कारमूर्ति पुंडलिक मेश्राम ने स्थानीय नागरिकों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की और उन्होंने सत्कार किए जाने पर सभी का आभार व्यक्त किया.

Back to top button