अमरावती

नरसम्मा महाविद्यालय में गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार

12 वीं की परीक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

अमरावती/दि.9 – स्थानीय श्रीमती नरसम्मा हिरय्या शैक्षणिक ट्रस्ट व्दारा संचालित श्रीमती नरसम्मा कला एवं वाणिज्य तथा विज्ञान कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने 12 वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता प्राप्त किए जाने पर नरसम्मा महाविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश चंदनपाट ने की थी तथा प्रमुख अतिथी के तौर पर प्रा. प्रदीप खेडकर, प्रा. उमेश खांडेकर, प्रा. डॉ. निकालजे, प्रा. डॉ. शीतल खापरे, प्रा. सुमीत पवार उपस्थित थे.
महाविद्यालय के 208 विद्यार्थियोें ने प्राविण्य सूची में अपना नाम दर्ज करवाया तथा 181 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहे व 10 विद्यार्थियों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. विज्ञान शाखा की ऋतुजा खेडकर ने सर्वाधिक 94.16 प्रतिशत अंक हासिल किए. अवन्तिका विजय खोडे ने 94, तन्वी चावडा ने 93.33, प्रतीक वांदे ने 91.8, कला शाखा के अक्षय पडघन ने सर्वाधिक 85.83, मिनल डोंगरे ने 84.00, लक्ष्मी गवई ने 79.00, कोमल बेलनकर ने 74.66 व वाणिज्य शाखा में सर्वाधिक दीपाली तायडे ने 86.66, तेजस्वी गुप्ता ने 85.33, अर्पित चंदनपाट ने 84.66, रिया टोपे ने 84.33 प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की.
सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थियों का श्रीमती नरसम्मा हिरय्या शिक्षण संस्था अध्यक्ष चंद्रशेखर भोंदू, सचिव राम महाजन तथा पदाधिकारियों ने व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश चंदनपाट, प्रभारी शीतल खापरे, प्रा. अरुण मेश्राम, प्रा. सुमीत पवार, प्रा. पंकज कलसकर, प्रा. सागर बोबडे, प्रा. रामलाल उईके, प्रा. मंगेश तीहिले, प्रा. निलेश गलांडे, प्रा. स्मिता सिंघई, प्रा. प्रिति शेंडे, प्रा. तृप्ती रामटेके, प्रा. राणी बिजोरे, प्रा. सुवर्णा प्रचंड, प्रा. पद्मा कडू, प्रा. सोनाली गोसावी, प्रा. पूजा देशपांडे, प्रा. एश्वर्या गुडवे, प्रा. नयन मोहोड, प्रा. नरेंद्र गाडे, प्रा. अदिति भगत तथा महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन प्रा. निखिल मोहोड ने किया व आभार प्रा. मंगेश तीहिले ने माना.

Related Articles

Back to top button