अमरावतीमुख्य समाचार

रजनी दीदी व सुमित बावरा का सत्कार

अमरावती/दि.15– श्याम जगत की सुप्रसिद्ध भजन गायिका रजनी दीदी राजस्थानी (जयपुर) तथा भजन गायक सुमित बावरा का यहां आयोजित श्री श्याम संकीर्तन में श्याम नामी दुपट्टा पहनाकर व सम्मानचिह्न देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर रामचंद्र गुप्ता, रवि पंजापी, रवि साहू, कौशिक अग्रवाल, रूपेश साहू, रोहित साहू, दीपक सम्राट, बिहारी साहू, दीपक साहू, अभिषेक पंजापी, धीरज भिरानी, सागर गुप्ता, अनिल पंजापी, श्रीकांत गुप्ता, ऋषि गुुप्ता, साहिल पंजापी, ध्रुव पंजापी, प्रणित सोनी, व कुणाल सोनी सहित अनेकों श्याम प्रेमी उपस्थित थे.

Back to top button