अमरावती

राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे का सत्कार

सीए मित्रमंडल का आयोजन

अमरावती/दि.15 –हाल ही में राज्यसभा के चुनाव में जिले के पूर्व पालकमंत्री तथा किसान नेता डॉ. अनिल बोंडे का चयन राज्यसभा सांसद पद पर होने पर सीए मित्रमंडल व्दारा संदीप सुराना के नेतृत्व में उनका सत्कार कर उन्हें बधाई दी गई. साथ ही डॉ. अनिल बोंडे के साथ व्यापारिक दृष्टिकोण से विविध विषयों पर चर्चा भी की गई और ग्रेन रेडिएशन प्लांट पर सभी का ध्यान आकर्षित कर उन्हें आगामी चर्चा के लिए भी आमंत्रित किया गया.
सत्कार समारोह में पूर्व पार्षद प्रणित सोनी, सीए वरुण महाजन, सीए रोहित अग्रवाल, सीए धीरज सरदार, सीए मोहित जैन, सीए मनोज गुप्ता, सीए पीयूष लाहोटी, सीए उज्जवल बजाज, सीए गिरीधर राठी, सीए सुमित सातपुते, सीए अभय साहू, सीए राजेश शर्मा, सीए विपुल पटेल, सीएफए निखिल केडिया उपस्थित थे.

Back to top button