प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों व सेवानिवृत्त हेमा चैनानी का सत्कार
सिंधीज वेलफेअर एसो अध्यक्ष डॉ. बजाज ने किया सम्मान
अमरावती/दि.2 –10 वीं 12 वीं की परीक्षा में प्राविण्य प्राप्त रामपुरी कैम्प परिसर के विद्यार्थियों का तथा सिंधी हिन्दी हाईस्कूल में प्रयोगशाला सहायक पद पर कार्यरत हेमा राजकुमार चैनानी का सेवानिवृत्ति पर सत्कार किया गया. सिंधीज वेलफेअर एसोसिएशन अध्यक्ष तथा मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति डॉ. गिरधारीलाल बजाज ने सभी विद्यार्थियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर तथा सेवा निवृत्त हेमा राजकुमार चैनानी का शाल, स्मरण चिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान कर सत्कार किया.
10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में जिन विद्यार्थियों ने प्राविण्य सूची में नाम दर्ज करवाया उनमें मन्नत पमनानी (96.60 प्रतिशत), हर्षिता मुकेश कटिया ने (96 प्रतिशत), हर्षित वाघोने (94 प्रतिशत), रितेश पाटिल (80 प्रतिशत), सत्यम खत्री (91 प्रतिशत), स्नेहा राजपाल (89.50 प्रतिशत), जिया अजय गंगवानी (89.40 प्रतिशत), खुशी तेजवानी (89 प्रतिशत), पलक पमनानी (88.60 प्रतिशत), अंजली मिरानी (88.20 प्रतिशत), विशाल खत्री (87.04 प्रतिशत), निकीता जीवतानी (86.60 प्रतिशत), रिंकु धामेचा (86 प्रतिशत), पियूष जेठानी (88.80 प्रतिशत), वर्षा विधानी ( 85. 67 प्रतिशत), रिध्दी ओटवानी ( 85.40 प्रतिशत), हेमा जीवतानी (81.17 प्रतिशत), चांदनी गंगवानी (85 प्रतिशत), अंकित पमनानी ( 85 प्रतिशत), सिध्दी ओटवानी ( 84.60 प्रतिशत), मोनिका मनोजा (84. 50 प्रतिशत), मनीषा खियानी( 84.50 प्रतिशत), गिरीश धनकानी ( 83. 50 प्रतिशत), हर्षा लालवानी ( 83.20 प्रतिशत), स्नेहा प्रेमकुमार जेठानी (82.83 प्रतिशत), नीलम उदासी ने 82.80 प्रतिशत, देवेश भगतानी ( 82.60 प्रतिशत), दिशा हरीश धामेचा (82 प्रतिशत), फाल्गुनी तेजवपाल साधवानी( 81.67 प्रतिशत), योगिता संजय दलवानी (81.33 प्रतिशत,) कशिश अडवानी ( 81 प्रतिशत), खुशी माकिजा (81 प्रतिशत), रोशनी राजेश चुभधवानी ( 80.67 ), सलोनी बजाज (80. 40 प्रतिशत), नेहा मुकेश आहुजा (81. 17 प्रतिशत), दिया अहरवाल (80. 17), माही मिरानी (80 प्रतिशत), संकेत दावानी (79. 60 प्रतिशत), आदित्य चांदवानी ( 79. 50 प्रतिशत), जान्हवी पांडे (79 प्रतिशत) का समावेश है.
सत्कार समारोह की अध्यक्षता डॉ. गिरधारीलाल बजाज ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर सिंधीज वेलफेअर एसोसिएशन के सचिव प्रकाश पुरसवानी, सहसचिव एवं पूर्व पार्षद पुरूषोत्तम बजाज, सेवानिवृत्त शिक्षण अधिकारी डी. आर. देशमुख, सेवानिवृत्त शिक्षण उपसंचालक संजय यादगिरे, शिक्षकेत्तर संगठना के विभागीय कार्यावाह केशव पाटिल उपस्थित थे. मुख्याध्यापक प्रकाश पुरसवानी ने बताया कि प्रयोगशाला सहायक पद पर हेमा चैनानी ने अपनी 32 साल से अधिक अविरत सेवा स्कूल को दी और उनके द्बारा किए गये कार्य प्रशंसनीय है. वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. गिरधारीलाल बजाज ने सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस समय सिंधीज वेलफेअर असोसिएशन के रामचंद्र पिंजानी, हरीश लुल्ला, मनोहरलाल बजाज, मुख्याध्यापिका आशा सोडानी व सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.