अमरावती

विद्यापीठ के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कुलगुरु के हाथों सत्कार

संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में कर्तव्यपूर्ति समारोह

अमरावती/दि.30- संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ में कर्तव्यपूर्ति समारोह हुआ. इस समय विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे के हाथों रसायनशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. आनंद अस्वार, विद्या विभाग के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पी.जी. चंबोले व कनिष्ठ सहायक ए.बी. सरकटे, परीक्षा विभाग के कनिष्ठ सहायक एन.ए. पाटील, एम.बी.ए. विभाग के कनिष्ठ सहायक आर.डी. ठाकरे, बायोटेक्नॉलॉजी विभाग के प्रयोगशाला परिचर बोरकर, दैनिक वेतनिक एस.पी. तायडे का सेवानिवृत्ति पर शाल, श्रीफल,स्मृतिचिन्ह व गौरव प्रमाण पत्र देकर सत्कार किया गया. साथ ही श्रीमती अस्वार, श्रीमती चंबोले, श्रीमती सरकटे, श्रीमती पाटील, श्रीमती ठाकरे व श्रीमती तायडे का सत्कार डॉ. अनिता पाटील, मोनाली तोटे (पाटील) व डॉ. स्मिता साठे ने साड़ी-चोली व चांदी का करंडा देकर किया.
इस समय मंच पर प्रमुख अतिथि के रुप में विद्यापीठ के प्र-कुलगुरु तथा व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. विजयकुमार चौबे, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख,एम.बी.ए.विभाग प्रमुख डॉ.डी.वाय.चाचस्कर,बायो टेक्नॉलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर, उपकुलसचिव (विद्या) ऋतुराज दशमुखे, उपकुलसचिव (महा.) मिनल मालधुरे, विद्यापीठ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय देशमुख, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर आदि उपस्थित थे.
इस समय अध्यक्षीय भाषण में कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे ने कहा कि परिश्रम व त्याग करने वाले कर्मचारी विद्यापीठ को मिले हैं. उन्हें भी विद्यापीठ में काम करते समय प्रतिष्ठा, आदर व सम्मान मिला ह ै. सेवानिवृत्ति के बाद भी कर्मचारी अपनी सेवा विद्यापीठ में देंगे, ऐसी उम्मीद उन्होंने व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हर महीने में कई कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं और शासन की ओर से पद भरना आवश्यक है. शासन ने शिक्षक पद की समीक्षा ली है, शीघ्र ही शिक्षकेत्तर पद की समीक्षा होगी और हमें कर्मचारी मिलेंगे.
राष्ट्रगीत व विद्यापीठ गीत से शुरु हुए कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख ने प्रास्ताविक भाषण में ेअतिथियों का शब्दसुमन से स्वागत किया. इस समय सभी सत्कारमूर्ति, नियंत्रण अधिकारी व कर्मचारी संघ के अधय्क्ष अजय देशमुख ने अपने विचार व्यक्त किए. विद्यापीठ कर्मचारी पतसंस्था की ओर से सचिव प्रवीण पडोले, पदाधिकारी डॉ. जयंत वडतकर व संजय बालापुरे ने सत्कारमूर्ति का पतसंस्था की ओर से सत्कार किया, संचालन व आभार प्रदर्शन डॉ. विलास नांदुरकर ने किया. कार्यक्रम में विद्यापीठ के शैक्षणिक व प्रशासकीय विभाग प्रमुख,शिक्षक,अधिकारी, कर्मचारी व सत्कारमूर्ति के परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button