अमरावती

लोणी में वनविभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी का सत्कार

लोणी- दि.19  यहां के पंचशील युवक मंडल वाचनालय में वनविभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी बापुराव मेंढे का उनके कार्यों के गौरव के रुप में संत गाडगेबाबा बहुउद्देशीय संस्था अमरावती की ओर से सत्कार किया गया.
बापूराव मेंढे यह सेवानिवृत्त वनाधिकारी लोणी निवासी हैं. उन्होंने अपनी संपूर्ण सेवा चिखलदरा, धारणी, हरिसाल में दी. सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्होंने शहर में न रहते अपने गांव की सेवा करने का निर्णय लिया. धार्मिक वृत्ति के सेवाभावी वृत्ति से वे अपने गांव के विकास की दृष्टि से प्रयास कर रहे हैं. बाबासाहब क्षिरसागर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में वनविभाग के सेे.नि. अधिकारी व भारतीय जनता पार्टी के उपजिला अध्यक्ष एवं पूर्व जि.प. सदस्य गोपाल मालपे उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत संत गाड़गेबाबा की प्रतिमा का पूजन कर की गई. इस समय सत्कारमूर्ति बापूराव मेंढे व उनके सहयोगी रामदास खंडाले को शाल, श्रीफल व गाडगेबाबा की प्रतिमा देकर गौरवान्वित किया गया. संचालन ताराचंद फुटाणे ने किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ त्रिनयन मालपे, शंकर गोंडेकर, प्रवीण मेंढे ने सहयोग किया. इस अवसर पर सुभाष आगरकर, बलदेव वानखडे, रवि मेंढे, उमेश अकर्ते, योगेश वांगे, अक्षय मालपे, वसंतराव सावरकर, संदीप क्षीरसागर, नारायण पोहरकर, विनोद पाचघरे, प्रदीप झाडे, अनिल तायवाडे, विलास मालपे सहित परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button