अमरावती

अंतरविद्यापीठ स्पर्धा में चयनित खिलाड़ियों का सत्कार

भातकुली /दि. ३- महात्मा ज्योतिबा फुले वाणिज्य, विज्ञान व विठ्ठलराव राऊत कला महाविद्यालय में राज्य, अंतरविद्यापीठ स्तर पर स्पर्धा के लिए चयन होनेवाले खिलाडियों का सत्कार किया गया. गणतंत्र दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि बाबासाहेब पाटील, प्राचार्य डॉ.के.एस.जमधाडे उपस्थित थे. इस अवसर पर विविध खेल में प्रतिनिधित्व करनेवाली अंजलि पाचडे, देवांग व्यवहारे, फिरोज अहमद, रोहित राऊत, विकी सैरीसे, वेदांत बांबल, शुभम सैरीसे, विकी सैरीसे, समीक्षा मानकर, कल्याणी देशमुख, स्नेहल मोहोड समेत राज्यस्तर पर विविध खेल में प्रतिनिधित्व करनेवाले खिलाडियों का सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ.माध्ाुरी फुले ने किया. प्रस्तावना डॉ.पी.वी.राऊत ने रखी. कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग ने किया था.

Back to top button