अमरावती

श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख का सत्कार

विधायक सुलभा खोडके ने किया सम्मानित

नवनिर्वाचित संचालक मंडल को दी शुभकामना
अमरावती-/ दि. 20  श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष पद पर दूसरी बार विराजमान होने व प्रगति पैनल की सफलता पर क्षेत्र की विधायक सुलभा संजय खोडके ने हर्षवर्धन देशमुख का सत्कार कर श्ाुभकामना दी. हाल ही में श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के संचालक मंडल का चुनाव हर्षवर्धन देशमुख के नेतृत्व में लडा गया था. जिसमें प्रगति पैनल को 9 में से 8 सीटे हासिल हुई और अध्यक्ष पद के लिए डॉ. हर्षवर्धन देशमुख दूसरी बार चुने गये. जिसमें उनका विधायक सुलभा खोडके के हस्ते शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष का भी सत्कार कर नई कार्यकारिणी को शुभकामना दी गई.
इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि बहुजन समाज तक शिक्षा की गंगा पहुंचे इस उद्देश्य को लेकर शिक्षण महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख ने श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की स्थापना की. मैं भी शिव परिवार की एक सदस्य हूॅ. श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय में मैने शिक्षा ली. इसका मुझे अभिमान है. पिछले पांच सालों में संचालक मंडल द्बारा उल्लेखनीय कार्य किए जाने पर उन्हें पुन: अवसर मिला है. आजीवन सदस्य व शिव परिवार का विश्वास नये संचालक मंडल पर निश्चित ही सार्थक होगा. भाउ साहेब के विचारों से संस्था की प्रगति होती रहे. इसके लिए मैं शिव परिवार के साथ हूॅ. ऐसा विधायक सुलभा खोडके ने कहा.
पंचवटी चौक शिवाजी नगर स्थित मुख्य कार्यालय में आयोजित सत्कार समारोह में राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके,पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे, अशोकराव हजारे, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, मनोज केवले, गजानन बर्डे, संतोष बोबडे, प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्माले, निलेश शर्मा, प्रमोद महल्ले, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष ऋतुराज राउत, शक्ति तिडके, बंडु निंभोरकर, किशोर भुयार, प्रवीण भोरे, किशोर देशमुख, अमोल देशमुख, संकेत बोके, सूरज अढालके, जयेश सोनवणे, अनिकेत मेश्राम, प्रथमेश बोके, प्रा. डॉ. अजय बोंडे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button