अमरावती

प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार

वाय.डी.वी.डी. महाविद्यालय का आयोजन

तिवसा/ दि.9 – श्री शिवाजी शिक्षण संस्थान व्दारा संचालित वाय.डी.वी.डी. महाविद्यालय के विद्यार्थियों व्दारा 12वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त किए जाने पर उनका सत्कार किया गया. महाविद्यालय की वाणिज्य शाखा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. जिसमें गायत्री प्रभाकर पाचघरे ने 78.67 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अल्फिया अब्दुल शाह ने 75.17 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा, वहीं ऋतुजा भास्कर लांजेवार ने 73.17 अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. उसी प्रकार कला शाखा का परीक्षा परिणाम 95.57 प्रतिशत रहा. जिसमें कला शाखा की साक्षी गजानन इसल ने 71.33 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान, सेजल हर्षपाल मनोहरे ने 71.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरा व शुभम ज्ञानेश्वर गुल्हाने ने 63.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 97.14 रहा.
शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रेरणा से ग्रामीण भागों के विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय के माध्यम से सभी सुविधाएं उपलब्ध करवायी गई तथा विद्यार्थियों को उत्तम दर्जे की शिक्षा मिले इस उद्देश्य को लेकर महाविद्याय व्दारा सतत प्रयास किया जाता हैं. हाल ही में 12वीं की परीक्षा में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्राविण्य सूची में अपना नाम दर्ज करवाया. ऐसे विद्यार्थियों का सत्कार महाविद्यालय के प्राचार्य एन.जे. मेश्राम के हाथों किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रा. योगेश देशमुख, प्रा. गौरी गणोरकर, वृषाली जगताप तथा महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. सभी प्राविय प्राप्त विद्यार्थियों का प्राध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button