10 वीं व 12वीं के गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार
भाजपा विद्यापीठ मंडल संयोजक प्रफुल्ल बोके का उपक्रम
अमरावती/दि.30 -स्थानीय वडाली स्थित संत इंद्रशेष महाराज संस्थान के सभागृह में भाजपा विद्यापीठ मंडल के संयोजक प्रफुल्ल बोके द्बारा कक्षा 10 वीं व 12वीं के गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष किरण पातुरकर, भाजपा विद्यापीठ मंडल प्रभारी अजय सामदेकर, पूर्व पार्षद पंचफुला चव्हाण, अनुसूचित जाति प्रदेश सदस्य सुनील थोरात, छोटूभाउ पाटिल, भाजपा विद्यापीठ मंडल, महासचिव प्रकाश घाटे उपस्थित थे.
सत्कार समारोह की शुरूआत दीप प्रज्वलन से की गई. इसके पश्चात परिसर की राम विद्यालय की कक्षा 10 वीं की छात्रा प्रतीक्षा प्रदीप परदेशी ने 91 फीसदी अंक हासिल करने पर उसका व उसके माता पिता का सत्कार पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह प्रदान कर भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर ने किया. उसके पश्चात होलीक्रास शाला की चैताली बंडुपंथ लावरे ने 88 फीसदी, पूर्वा रविन्द्र बढे ने 89 फीसदी, यानेश इंगोले ने 86 फीसदी, आलिया अंजूमन रियाज खान ने 85 फीसदी, पूजा दिनेश प्रधान ने 84 फीसदी, जान्हवी श्रीराम फाले ने 82 फीसदी, महेक परवीन रियाज खान ने 82 फीसदी, तन्वी दिनेश राउत ने 82 फीसदी, ओम धरमपाल सिंह ने 80 फीसदी, ओम उमेश प्रधान ने 79 फीसदी, प्रीत चंद्रशेखर राउत ने 78 फीसदी, प्रज्वल अनिल ढोमणे ने 77 फीसदी, चारू दिलीप खडसे ने 75 फीसदी, प्रज्वल दिनेश दलवी ने 75 फीसदी, ऋतुजा दीपक गाठुले ने 73 फीसदी, प्रणय अनिल ढोमणे ने 73 फीसदी अंक हासिल करने पर सत्कार किया गया.
उसी प्रकार कक्षा 12 वीं में गौरी दिनेश प्रधान ने 77 फीसदी, समीक्षा मोहोड ने 77 फीसदी, संतोष थोरात ने 71 फीसदी अंक हासिल करने पर उनका भी उपस्थित मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया. इस अवसर पर ज्ञानेश्वर लावरे, संजय चव्हाण, ओम चव्हाण, सुरेश व्यवहारे, कृष्णा वानखडे, अनिल पाटिल, जगन्नाथ रेवस्कर, गजानन पाचपौर, संतोष व्यवहारे, श्याम बढे, नंदलाल मोहकार, राजू सदावर्ते, राहुल गवली, राजू शर्मा, रविन्द्र बढे, रज्जू खान, प्रज्वल कडू, मिनाक्षी बोके, वैशाली आंबेकर, ज्योत्स्ना बोके, अमिता बोके, स्वाती बोके आदि उपस्थित थे.