अमरावती

शासकीय सेवा में चयनीत विद्यार्थियों का सत्कार

अंजनगांव बारी/दि.24- शासकीय सेवा में चयनीत यहां के 11 विद्यार्थियों का सत्कार समारोह सुरज शेवतकर ने आयोजित किया. इस समारोह में सेजर उराडे, गायत्री उराडे, किरण नवखरे, श्वेता आगाशे, वैष्णवी बागडे, अक्षय केतकर, मनीष इंगोले, जीवन खंडालकर, मयूर पोकले, सागर टिंगणे, प्रतीक खोंडे का सत्कार किया गया.
कार्यक्रम में अध्यक्ष के रुप में सागर ठाकुर व मुख्य अतिथि के रुप में अमोेल शिवणकर, ईश्वर माहेकर, अक्षय सुने, सुरज ठाकूर, प्रतिक तलमले, विवेक हटवार, गजानन भांडे उपस्थिथ थे. कार्यक्रम की सफलतार्थ मयूर चातरकर, अनिरुद्ध कदम, प्रवीण चोपकर, मयूर नवखरे ने परिश्रम किया.

Back to top button