सर्वशाखीय तेली समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सत्कार
निरंतर अभ्यास यही सफलता की सीढी है- उमेश कोराम
* श्री संताजी समाज विकास संस्था का अभिनंदनीय उपक्रम
अमरावती/ दि. 25- विदर्भ के विद्यार्थियों में कौशल्य है. परंतु बेसिक शिक्षा कम होने के कारण स्पर्धा परीक्षा में उनका प्रतिशत कम हो गया है. ऐसा खेद व्यक्त कर कोचिंग क्लास पर निर्भर न रहकर बेसिक शिक्षा पर जोर दिया जाए और निरंतर अभ्यास करके जोरदार सफलता प्राप्त करें. ऐसा मत तेली समाज के विद्यार्थी नेता व स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शक उमेश कोराम ने तेली समाज के विद्यार्थियों को दिया है.
श्री संताजी समाज विकास संस्था द्बारा सर्व शाखीय तेली समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का गुण गौरव समारोह का आयोजन अभियंता भवन में किया गया था. इस समारोह में में उपस्थित विद्यार्थी व पालको को मार्गदर्शन करते समय वे बोल रहे थे. स्पर्धा परीक्षा की पढाई हो सके तो अंग्रेजी में करे. अंग्रेजी भाषा में भरपूर मटेरियल होता है. विद्यार्थियों से ऐसा कहकर कहा कि ओबीसी वर्ग के लिए सरकार स्थापित की गई महाज्योति इस संस्था की योजना का लाभ लेने का आवाहन उमेश कोराम ने समाज के परिश्रमी विद्यार्थियों को सहायता करने की विनती की.
इस समारोह की शुरूआत संताजी जगनाडे महाराज की प्रतिमा का पूजन व दीप प्रज्वलन कर हुई. इस समारोह में डॉ. वसंतराव जामोदे, प्रा. डॉक्टर दिलीप तांबेकर, डॉ. दिलीप पजगाले, शिल्पा हांडे, डॉ. माधवी अंबाडेकर, डॉ. देविदास कढाणे, डॉ. संजय तीरथकर, चंद्रशेखर पिंपले, विनोद अजमिरे, शंकरराव श्रीराव, अजय गुल्हाने, डॉ. गजानन गुल्हाने, डॉ. रमेश बिजवे, रजना बनारसे, आदि मान्यवर उपस्थित थे.