अमरावती

उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षकों व विद्यार्थियों का सत्कार

श्री शिवाजी शिक्षण संस्था का उपक्रम

मोर्शी/ दि.29– कोरोना महामारी की पार्श्वभूमि पर शाला व महाविद्यालय बंद कर दिए गए थे. उस समय विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान न हो इस दृष्टि से श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती तथा डॉ. पंजाबराव देशमुख संशोधन केंद्र की अगुवाई में संस्था अंतर्गत तंत्रस्नेही शिक्षकों के सहकार्य से ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य शुरु किया गया था. विद्यार्थियों की अभ्यासक्रम को लेकर रुची बढे इस उद्देश्य को लेकर विविध ऑनलाइन स्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया था.
संपूर्ण ऑनलाइन शैक्षणिक कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तंत्रस्नेही शिक्षकों व विद्यार्थियों के सत्कार समारोह का आयोजन श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में तथा संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, शेषराव खाडे की उपस्थिति में किया गया था. समारोह में स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक विज्ञान शिक्षिका डॉ. संगीता हेडाउ, सपना राउत, कला शिक्षक सचिन चोपडे का संस्था की ओर से सत्कार किया गया.
उसी प्रकार ऑनलाइन इंग्लिश एलोकेशन स्पर्धा में प्रथम क्रमांक प्राप्त करने पर शालेय विद्यार्थी श्रेयस साबले, निबंध स्पर्धा में प्रथम श्रेया राइकवार, गणित ऑम्पियड स्पर्धा में प्रथम इशिका ठाकरे, चित्रकला स्पर्धा में प्रथम छात्रा निंभोरकर व सभी विद्यार्थियों का भी सत्कार किया गया. सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों का मुख्याध्यापक एस.एम. बोंडे, उपमुख्याध्यापक एम.डब्लू. डोगंरे, पर्यवेक्षक एस.एम. गुर्जर, आर.एम. देशमुख, पूर्व प्र. मुख्याध्यापक एस.आर. देशमुख, शिक्षक प्रतिनिधि वी.पी. पावडे तथा सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button