अमरावतीमुख्य समाचार

18 को राजस्थानी समाज के मेधावियों का सत्कार, विधायक राणा व सीपी रेड्डी होंगे मुख्य अतिथि

आयोजन की जमकर चल रही तैयारियां

* धर्मदाय कॉटन फंड में होगा भव्य समारोह
* राजस्थानी हितकारक मंडल का आयोजन
* अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की अगुवाई में चल रहा नियोजन
अमरावती/दि.14 – विदर्भ क्षेत्र में बसे राजस्थानी समाजबंधुओं को एकजूट व संगठित रखने के साथ ही उनका प्रतिनिधित्व करने वाले राजस्थानी हितकारक मंडल द्बारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाओं सहित सीए व एमबीबीएस के साथ ही विभिन्न स्पर्धा एवं प्रवेश परीक्षाओं में शानदार अंक हासिल करने वाले राजस्थानी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का समारोहपूर्वक सत्कार करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत आगामी 18 जून को शाम 5 बजे स्थानीय वॉलकट कम्पाउंड परिसर स्थित धर्मदाय कॉटन फंड के प्रांगण पर स्व. श्रीमती श्रावणीबाई सुगनचंदजी अग्रवाल (नरेडी) तथा स्व. धनराज रामेश्वरजी खंडेलवाल की स्मृति में भव्य सत्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित होने जा रहे इस सत्कार समारोह में प्रमुख अतिथि के तौर पर बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा व शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी तथा विशेष अतिथि के तौर पर अभिनंदन अर्बन को-ऑपरेटीव बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा तथा ख्यातनाम अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद लाहोटी उपस्थित रहेंगे. इन सभी गणमान्य अतिथियों के हाथों राजस्थानी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन एवं सत्कार किया जाएगा.
आगामी 18 जून को आयोजित होने जा रहे इस सत्कार समारोह को सफल बनाने हेतु बीते मंगलवार 6 जून को रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में सबसे पहली नियोजन बैठक का आयोजन हुआ था. जिसके बाद से इस आयोजन की तय रुपरेखा को अमली जामा पहनाते हुए तमाम तैयारियां की जा रही है. साथ ही राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल की अगुवाई में लगभग रोजाना ही सभी पदाधिकारियों द्बारा संक्षिप्त बैठक लेकर आयोजन संबंधी कामों एवं तैयारियों की समिक्षा की जा रही है. साथ ही साथ अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव रामेश्वर गग्गड, संरक्षक पं. देवदत्त शर्मा तथा कार्यक्रम के संयोजक श्याम शर्मा (रक्तदान) की अगुवाई में आयोजन की तैयारियों को आगे बढाया जा रहा है. साथ ही सहसंयोजक संजय मुणोत, हुकमीचंद खंडेलवाल, शांतिलाल कलंत्री, सारिका पसारी व नीता काबरा एवं राजस्थानीय महिला मंडल की अध्यक्षा उर्मिला कलंत्री व सचिव रेशु खंडेलवाल तथा राजस्थानी युवक मंडल के अध्यक्ष अमित मंत्री व सहसचिव साहिल खंडेलवाल सहित सर्वश्री अनिल नरेडी, पंकजलाल राठी, नरेश तिवारी, श्याम शर्मा, अमित मंत्री, वीरेंद्र शर्मा, नीलेश डागा, साहिल खंडेलवाल, राजेश मित्तल, गोपाल बजाज, अक्षय शर्मा, शांतिलाल कलंत्री, एड. नंदकिशोर कलंत्री, प्रा. जगदीश कलंत्री, कविता राठी, इंदू शर्मा, नीशा राठी, किरण मूंधडा, राधिका अटल, नीता काबरा, हंसा मूंधडा, गीता लाहोटी, नीशा भूतडा, विनोद सरकीवाला, विनोद राठी, अनिल श्रावगी, डॉ. रवि खेतान, डॉ. एन. आर. भूतडा, सुरेश जैन, रामप्रकाश गिलडा, संजय खंडेलवाल, किशोर गोयनका, कमलकिशोर मालाणी, उमेश चांडक, वैशाली जाजू, किरण कुमार सामरा व रमेश मुरके एवं सभी राजस्थानी समाजबंधु आयोजन की सफलता के काम में जुटे हुए है.
* इन मेधावियों का होगा सत्कार
आगामी 18 जनू को आयोजित होने वाले सत्कार समारोह के तहत कक्षा 10वीं की परीक्षा में 90 फीसद से अधिक तथा कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 85 फीसद से अधिक अंक हासिल करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओ का सत्कार किया जाएगा. साथ ही सीए परीक्षा सहित अन्य विविध उच्च परीक्षाओ एवं कार्यक्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धी हासिल करने वाले समाज के होनहार युवा भी सम्मानित होंगे. इसके लिए राजस्थानी हितकारक मंडल व संयोजन समिति द्बारा राजस्थानी समाज के सभी मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से अंक पत्रिकाओं के साथ आवेदन आमंत्रित किए गए थे. जिसे काफी शानदार प्रतिसाद मिला और इस समय तक कक्षा 10 वीं व 12 वीं उत्तीर्ण करने वाले 80 छात्र-छात्राओं के साथ ही 20 चार्टर्ड अकाउंटंट व 5 डॉक्टरों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि, सम्मान व नियुक्ति प्राप्त करने वाले समाजबंधुओं के आवेदन प्राप्त हुए है.
* सीईटी टॉपर अर्पण कासट का होगा विशेष सम्मान
उल्लेखनीय है कि, विगत सोमवार 12 जून को एमएचटी-सीईटी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. जिसमें अकोट निवासी अर्पण संदीप कासट ने शानदार अंक हासिल करने के साथ ही स्टेट टॉपर रहने का बहुमान भी प्राप्त किया. जिसके चलते राजस्थानी हितकारक मंडल द्बारा आगामी 18 जून को आयोजित होने जा रहे भव्य सत्कार समारोह में अर्पण कासट का उपस्थित गणमान्यों के हाथों विशेष तौर पर सम्मान व अभिनंदन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button