अमरावती/दि.4 – आगामी 16 जनवरी को स्थानीय सुदर्शन बिल्डिंग के पास संताजी नगर स्थित श्री संताजी भवन में सर्वशाखिल तेली समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का समारोहपूर्वक सत्कार किया जाएगा. जिसके तहत कक्षा 10 वीं व 12 वीं में 75 फीसद से अधिक अंक हासिल करने के साथ ही एमपीएससी, युपीएससी, नीट व जेईई की परीक्षाओं में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले तेली समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान होगा. इस आशय की जानकारी महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक समाज संगठन के विभागीय अध्यक्ष संजय हिंगासपुरे द्बारा आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, 16 जुलाई को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक आयोजित इस सत्कार समारोह में सांसद रामदास तडस, विधायक रामदास अंबाडकर व अभिजीत वंजारी, पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता सहित बालासाहब भागवत, नितिन हटवार, शंकरराव हिंगासपुरे, बाबासाहब क्षिरभाते, सतीश खोडे व अनिता तिखिले बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे. जिनके हाथों समाज के सभी मेधावियों को श्री संताजी जगनाडे महाराज की प्रतिमा तथा प्रमाणपत्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया जाएगा. इस सत्कार समारोह का आयोजन महाराज प्रांतिक तेली समाज महासभा, जिला तेली समाज, राठोड तेली समाज मंडल, मराठा तेली समाज मंडल, तर्हाने तेली समाज मंडल, येरेडेल तेली समाज मंडल, महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महिला मंडल, विद्यार्थी तेली समाज मंडल, श्रीराव-राठोड तेली समाज तथा विदर्भ तेली समाज महासंघ के सहयोग से किया जा रहा है. इस आयोजन में शामिल होने के इच्छूक सर्वशाखिय तेली समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं से उनकी अंक पत्रिका व एक छात्राचित्र आगामी 25 जुलाई तक आमंत्रित की गई है. जिसके लिए विविध तेली संगठनों के पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है.
इसके साथ ही इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया है कि, इस आयोजन में अमरावती संभाग के पांचों जिलों के तेली समाज के मेधावी छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक बडी संख्या में उपस्थित रहने वाले है. ऐसे में सत्कार समारोह के साथ-साथ समाजबंधुओं की उपस्थिति में समाज की विभिन्न समस्याओं, दिक्कतों व प्रलंबित मांगों पर भी चर्चा की जाएगी. इस पत्रवार्ता में विवेक गुल्हाणे, डॉ. संजय शिरभाते, किशोर जिरापुरे, संजय औतकर, संजय मापले, दीपक गिरोलकर, राजेंद्र हजारे, राजेश शिरभाते, सागर शिरभाते, अमोल आगासे, अविनाश जसवंते, सुनील मालोदे, राजेश गोपने, अनिता तिखले, सविता भागवत, लिना जावरे, प्रणिता शिरभाते, कोमल वंजारी, मिना श्रीराव, नंदा पिंपलकर, किरण गुलवाडे, अश्विनी अजमीरे, सुवर्णा शिरभाते आदि उपस्थित थे.