अमरावती

भारतीय जन संचार के विद्यार्थी संकेत गव्हाले का सत्कार

कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे ने किया सम्मानित

अमरावती/ दि.1– भारतीय जन संचार संस्थान के विद्यार्थी संकेत गव्हाले व्दारा निर्देशित ‘द स्कूल ऑफ नेचर’ इस लघुपट को आयआयएमसी फिल्म महोत्सव में क्रिटिक चॉइस अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर संकेत गव्हाले का सत्कार संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे के हस्ते किया गया. भारतीय जनसंचार संस्था व्दारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आयआयएमसी फिल्म महोत्सव में देशभर के स्पर्धकों ने सहभाग लिया था.
इस महोत्सव में संकेत गव्हाले ने प्रकृति पर आधारित द स्कूल ऑफ नेचर लघुपट स्पर्धा में सहभाग लेने हेतु भिजवाया. इस लघुपट में प्रकृति को देखने के अनेकानेक दृष्टिकोण है और उसी दृष्टिकोण से प्रकृति की ओर देखना चाहिए, ऐसा इस लघुपट का आशय हैं. लघुपट के लिए भारतीय जनसंचार संस्था की छात्रा अवंती भोयर व्दारा संशोधन किया गया था तथा वीडियो संपादन प्रगती बहुरुपी ने किया. लघुपट को क्रिटिक चॉइस अवार्ड में प्रथम क्रमांक से सम्मानित किया गया. जिसमें भारतीय जनसंचार संस्था, पश्चिम क्षेत्रिय केंद्र अमरावती के प्रादेशिक संचालक प्रा. डॉ. वीे.के. भारती ने संकेत का अभिनंदन किया. साथ ही संस्था के प्रा. अनिल जाधव व कर्मचारियों ने भी संकेत का अभिनंदन कर उसे शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button