अमरावती

सौंदर्यीकरण व स्वच्छता प्रतियोगिता में उम्दा काम करनेवालों का सत्कार

अमरावती/ दि. 24- महाराष्ट्र शासन द्बारा आयोजित शहर सौंदर्यीकरण व स्वच्छता प्रतियोगिता 2022 में ड श्रेेणी महापालिका गुट में उल्लेखनीय कार्य करने पर अमरावती महापालिका को दूसरे स्थान पर सम्मानित किया गया है. इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले शहर अभियंता इकबाल खान, सहायक आयुक्त योगेश पीठे, भूषण पुसदकर, नंदकिशोर तिखिले, धनंजय शिंदे, तौसीफ काजी, कार्यकारी अभियंता रविंद्र पवार, उप अभियंता प्रमोद इंगोले, भास्कर तिरपुडे, आशीष अवसरे, जयंत कालमेघ, श्रीरंग तायडे, सुहास चव्हाण, अभियंता अजय विंचुरकर, अथर्व बुरंगे का निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर के हस्ते प्रशस्ती पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस समय अतिरिक्त आयुक्त देविदास पवार ने निगमायुक्त को फोटो भेट दी.
अमरावती महापालिका को ड श्रेणी महापालिका में राज्य में द्बितीय क्रमांक का प्रशस्ती पत्र और 10 करोड रूपए पुरस्कार रकम का चेक प्रदान किया गया. अमरावती महापालिका की सफलता में अधिकरी और कर्मचारियों का अमूल्य योगदान है. अमरावती के नागरिको के सक्रिय सहयोग से यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है. इसीलिए यह पुरस्कार अमरावतीवासियों को समर्पित है. ऐसा इस समय निगमायुक्त डॉ. आष्टीकर ने व्यक्त किया. अब आगे प्रथम क्रमांक का लक्ष्य रखकर अच्छा काम करेंगे, ऐसा विश्वास भी उन्होंने व्यक्त किया.

Back to top button