अमरावती

सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वालों का सत्कार

उम्मत हेल्पलाइन ताजनगर का आयोजन

अमरावती/दि.21 – हाल ही में उम्मत मल्टिपर्पज फाउंडेशन अंतर्गत उम्मत हेल्पलाइन व्दारा शहर के सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का सत्कार समारोह का आयोजन मो. रेहान, सलमान रंगारी, सरफराज खान, राजा भाई, मो. नोमान, पप्पू भाई, नवेद इकबाल व्दारा किया गया था. जिसमें शहर के उलेमाओं, वकिलों, डॉक्टरों, पत्रकारों व अन्य सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का सत्कार किया गया.
इन सामाजिक कार्यकर्ताओं को उम्मत हेल्पलाइन व्दारा खिदमत ए खलक अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर हाफिज नाजिम, मो. रेहान उर्फ बल्लाभाई, एड. शोएब खान, सलमान रंगारी, नोमान सर, उमेर चाउस सर, नवेद इकबाल सर, सलीम जावेद भाई, सरफराज भाई तथा शहर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button