
अमरावती/दि. 16- अहिल्या महिला परिषद द्बारा हर साल विशेष उल्लेखनीय कार्य करनेवाली महिलाओं का सत्कार किया जाता है. इस साल अहिल्या महिला परिषद द्बारा अहिल्या देवी होल्कर की जयंती व परिषद के 10 वे पदग्रहण समारोह में भारतीय जीवन बीमा निगम की सहायक प्रशासकीय अधिकारी वंदना राजू डांगे का सत्कार किया गया.
सत्कार समारोह की अध्यक्षता प्रा. डॉ. राजश्री टेकाडे एवं वरिष्ठ समाजसेवक डॉ. गोविंद कासट के हस्ते उनका शाल व पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर अहिल्या महिला परिषद के मार्गदर्शन डॉ. सुधाकर कालमेघ, राजू डांगे, प्रफुल्ल अवघड, पूर्व अध्यक्षा साधना म्हस्के, मेघा बोबडे, पदमा फुटाणे, दमयंती उमेकर, आशा धवणे, वंदना गायनर, सचिन शहाकार, काशीनाथ फुटाणे, सुरेश ढवले, वामनराव सरोदे, सुभाष धवने, अनंत इसल, राजेन्द्र कालमेघ, शंकरराव ढवले उपस्थित थे.