अमरावतीविदर्भ

प्राविण्यता प्राप्त छात्रों का सत्कार

शहर भाजपा का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.५ – भारतीय जनता पार्टी शहर जिला शाखा की ओर से नवसारी के महात्मा फुले नगर में कक्षा १० वीं की परीक्षा में प्राविण्यता प्राप्त छात्रों का सत्कार किया गया. भाजपा शहर जिलाध्यक्ष किरण पातुरकर, पूर्व सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्रसिंह राजपूत,पार्षद सुचित बिरे के हाथों नेहा खरसान, प्राची काले, विनय तापरे का सत्कार किया गया. इस समय भाजपा के मनोहर बारसे, राज वावरे, राम खडसान, मनीष काले, गाडगे बाबा युवा मंडल के अध्यक्ष यश जलीत, डॉ. मिलिंद नाकडे, पूर्व सभापति सचिन पाटील, लता देशमुख, चंदा बारसे, सागर महल्ले, ऋषिकेश देशमुख, हर्षा खडसान, किसना खडसान, मीना पवार आदि मौजूद थे.

Back to top button