अमरावती

मेलघाट के अस्पतालों को मिलेंगे वैद्यकीय साहित्य व यंत्रसामग्री

विधायक राजकुमार पटेल ने उपलब्ध करायी सहायता

  • धारणी के उपजिला अस्पताल तथा चिखलदरा व चुरणी के ग्रामीण अस्पतालों को मिलेगा लाभ

धारणी/दि.3 – मेलघाट में कोविड संक्रमण की लगातार बढती रफ्तार और संक्रमितों की बढती संख्या को देखते हुए क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने कोविड नियंत्रण हेतु आवश्यक व अत्याधुनिक यंत्रसामग्री सहित वैद्यकीय साहित्य की खरीदी हेतु 66 लाख 22 हजार 932 रूपये अपनी स्थानीय विकास निधी से उपलब्ध कराया है. इस हेतु उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.
विधायक राजकुमार पटेल ने धारणी उपजिला अस्पताल हेतु 35 लाख 78 हजार 360 रूपये, चिखलदरा के ग्रामीण अस्पताल हेतु 25 लाख 7 हजार 504 रूपये तथा चुरणी के ग्रामीण अस्पताल हेतु 5 लाख 70 हजार 68 रूपये ऐसे कुल 66 लाख 22 हजार 932 रूपये देने का पत्र जिला नियोजन अधिकारी के पास सौंपा है. वर्ष 2021-22 की स्थानीय विकास निधी से इस रकम का नियोजन किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि, धारणी व चिखलदरा तहसील जिला मुख्यालय से काफी लंबी दूरी पर स्थित है और इस दुर्गम आदिवासी इलाके को आदिवासी उपाय योजनाओं के तहत शामिल किया गया है. इसके अलावा यहां से इलाज हेतु अमरावती पहुंचने में काफी समय भी लगता है. इन तमाम बातों के मद्देनजर क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल ने मेलघाट में स्थित सरकारी दवाखानोें में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. ऐसे में यहां पर जल्द ही अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो जायेंगी.

Back to top button