अमरावती

30 जुलाई से 24 अगस्त तक छात्रावास प्रवेश

अमरावती/दि.4 – अमरावती विभाग के अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा व वाशिम जिले के शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश ले चुके अनुसूचित जाति, अनुसूचित जमाति, विमुक्त भटक्या जमाति व अन्य मागासवर्ग तथा विशेष मागास प्रवर्ग के छात्र, कक्षा 10वीं व 11वीं उत्तीर्ण छात्र व अन्य शैक्षणिक, व्यावसायिक अभ्यासक्रम के प्रथम व द्बितीय वर्ष के छात्रों के लिए समाज कल्याण विभाग द्बारा छात्रावास की सुविधा दी जाती है. जिसके तहत तहसील स्तर पर छात्र-छात्राओं को सरकारी छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन वितरण शुरु किया गया है. शालेय छात्रों के लिए 25 जुलाई, 10वीं पश्चात अभ्यासक्रम के छात्रों के लिए 30 जुलाई, कक्षा 12वीं पश्चात अभ्यासक्रम के छात्रों के लिए 24 अगस्त व व्यावसायिक अभ्यासक्रम के छात्रों के लिए 30 सितंबर तक आवेदन करने का अनुरोध किया जा रहा है. छात्रावास में प्रवेशित छात्रों को नाश्ता, भोजन, निवास, शिक्षा साहित्य व निर्वाह भत्ता दिया जाएगा. इन छात्रों को समाज कल्याण के छात्रावास का लाभ लेना है. ऐसे सभी छात्र तुरंत संबंधित छात्रावास तथा संबंधित जिलों के सहायक आयुक्त कार्यालय में संपर्क करें, यह अनुरोध प्रादेशिक समाज कल्याण उपायुक्त सुनिल वारे द्बारा किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button