आवश्यक सभी स्थानों पर छात्रावास सुविधा निर्माण करेंगे
आदिवासी विकास मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित का परतवाडा के शासकीय छात्रावास के लोकार्पण अवसर पर प्रतिपादन
अमरावती/दि. 18– आदिवासी विद्यार्थियों के लिए जहां-जहां छात्रावास की आवश्यकता है. वहां यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. जुलाई माह में इस बाबत प्रारुप पूर्ण होगा. इस कारण जिले से आवश्यक प्रस्ताव देने का प्रतिपादन आदिवासी विकास मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित ने परतवाडा में किया.
परतवाडा में आदिवासी छात्रों के शासकीय छात्रावास क्रं. 1 की इमारत का लोकार्पण आदिवासी विकास मंत्री के हाथो किया गया. सांसद डॉ. अनिल बोंडे, सांसद नवनीत राणा, पूर्व राज्यमंत्री तथा विधायक बच्चू कडू, विधायक राजकुमार पटेल, विधायक प्रताप अडसड, पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर, अपर आदिवासी विकास आयुक्त सुरेश वानखडे इस अवसर पर उपस्थित थे.
मंत्री डॉ. गावित ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई करते समय निवास की सुविधा होने के लिए छात्रावास आवश्यक है. इस कारण आवश्यक सभी स्थानों पर छात्रावास निर्माण किए जाएंगे. विधायक बच्चू कडू ने अथक प्रयास कर इस छात्रावास के लिए जगह उपलब्ध करवाई, इसी कारण छात्रावास का काम पूर्ण हुआ. यहां सडक की सुविधा भी की जाएगी. विद्यार्थियों के लिए स्पर्धा परीक्षा केंद्र, क्रीडा गुणो को प्रोत्साहन मिलने के लिए प्रकल्प निर्माण किए जाएगे. बेघर आदिवासी बंधुओं को घर दिए जाएंगे. आगामी दो साल में सभी को घर देने का दावा मंत्री महोदय ने किया.सेनादल के अग्निवीर तथा अन्य स्पर्धा परीक्षा निमित्त छात्रवास में मार्गदर्शन केंद्र विकसित करने तथा कौशल्य विकास प्रशिक्षण मिलने का अनुरोध सांसद डॉ. अनिल बों मेलघाट की शालाओं में आदिवासी बच्चों को उनकी भाषा में पढ़ाने आदिवासी शिक्षकों की भर्ती करने और गुणवत्ता बढ़ाने की बात सांसद नवनीत राणा ने की.
विधायक बच्चू कडू ने कहा कि अनेक छात्रावास किराए की इमारत में है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कायम स्वरुप छात्रावास के लिए प्रयास किए गए. शुरुआत में जगह मिलने प्रशासकीय अनेक दुविधा निर्माण हुई. उसे दूर करने के लिए अनेक प्रयास करने पडे. आखिरकार जगह मिलने से काम पूर्ण हुआ, इस बात की खुशी है. अब शासन द्वारा विभागीय स्तर पर सभी सुविधायुक्त छात्रावास निर्मित करना चाहिए और छात्रावास तक अच्छी सडके और वाचनालय हो, ऐसी अपेक्षा बच्चू कडू ने व्यक्त की. मेलघाट में छात्र-छात्राओं के लिए धारणी व चिखलदरा में और शासकीय छात्रावास की आवश्यकता रहने की बात विधायक राजकुमार पटेल ने कही. इस अवसर पर वन हक जमीन पट्टों का वितरण भी मान्यवरों के हाथों किया गया.
* छात्रावास की इमारत 1059 चौरस मीटर
परतवाडा छात्रावास की इमारत का क्षेत्रफल 1059.38 चौरस मीटर है. विद्यार्थियों के लिए 20 कमरें उपलब्ध है. छात्रावास में वाचनालय, मनोरंजन कक्ष, स्वच्छता गृह, गरम पानी के लिए सौर उर्जा उपकरण, हर तीन माह में स्वास्थ्य जांच, क्रीडा साहित्य आदि सुविधा है. इसी तरह विद्यार्थियों को प्रवेश के बाद पुस्तक खरीदी के लिए साढे चार हजार रुपए डीबीटी व्दारा उनके खाते में जमा किए जाते है. गणवेश के लिए प्रति विद्यार्थी 2 हजार रुपए, सहल के लिए 2 हजार रुपए और प्रकल्प अथवा प्रात्याक्षिक के लिए 1 हजार रुपए तथा निर्वाह भत्ता के रुप में प्रति माह 500 रुपए आदि सुविधा दी जाती है.