अमरावतीमुख्य समाचार

राजस्थानी छात्रों हेतु होस्टल

मधुसूदन झुनझुनवाला की स्मृति में

* प्रवेश क्षमता 50, सतीधाम मंदिर में करें संपर्क
अमरावती/दि.1- शिवचंदराय झुनझुनवाला चैरिटेबल ट्रस्ट ने श्री मधुसूदन झुनझुनवाला छात्रावास स्थापित करने की घोषणा की है. छात्रावास के संचालन का दायित्व श्री महाराजा अग्रसेन बहुउद्देशीय शिक्षा संस्था संभालेगी. इस छात्रावास की प्रवेश क्षमता 50 है. जिले और आसपास के गांवों से राजस्थानी समाज के अमरावती पढ़ने हेतु आ रहे छात्रों को इस होस्टल में प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश प्रक्रिया शुरु होने की जानकारी अध्यक्ष डॉ. अशोक नरेडी और सचिव गिरीश जालान ने दी. होस्टल में दाखिले हेतु सतीधाम मंदिर के कार्यालय में संजय झुनझुनवाला 9326212126 अथवा जय जोशी 9890388896 से संपर्क कर सकते हैं.
* अनेक सुविधाएं
बच्छराज प्लॉट चित्रा टॉकीज के पीछे स्थित सतीधाम कॉम्प्लेक्स के रानी सती नेत्र अस्पताल के ऊपर दूसरे तथा तीसरे माले पर यह होस्टल होगा. जिसमें छात्रों को अटैच बाथरुम के कमरे, मेस, वाटर कूलर एवं गर्म पानी का भी प्रबंध रहेगा. डॉ. नरेडी ने बताया कि छात्रावास की प्रेरणास्त्रोत सरलादेवी झुनझुनवाला हैं. उसी प्रकार शहर के बीच रहने से छात्रों हेतु अत्यंत सुविधाजनक है. ट्रस्ट की ओर से राजस्थानी समाज के भाईयों से उक्त होस्टल में प्रवेश का आग्रह भी किया है.

Related Articles

Back to top button