अमरावतीविदर्भ

नांदगांव पेठ में साकार होगा छात्रावास

जिलाधिकारी ने दिये आदेश

अमरावती/प्रतिनिधि/ दि.४ – समीपस्थ नांदगांव पेठ में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए १,२०० प्रवेश क्षमता का छात्रावास साकार किया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने २ हेक्टेअर जमीन को मंजूरी दी है. आदिवासी विकास विभाग ने छात्रावास निर्माण के लिए लगने वाले ३० करोड रुपए की निधि के बारे में शासन की ओर अंदाजपत्र भिजवाया है. अमरावती तहसील के मौजा नांदगांव पेठ-१ स्थित ई-्नलास गुट नंबर १६७ की दो हेक्टेअर जमीन पर शासकीय आदिवासी लडकों का छात्रावास क्रमांक २ (७५ क्षमता) व शासकीय आदिवासी लडकों का छात्रावास क्रमांक ३ ( १ हजार क्षमता) निर्माण कार्य के लिए धारणी एकात्मिक प्रोजेक्ट अधिकारियों ने प्रस्ताव भेजा था. इस जगह के बारे में बालविरqसह रमेशqसह चव्हाण ने आक्षेप लिया था. इस बारे में १६ मार्च २०२० को उपजिलाधिकारी (महसूल) के समक्ष सुनवाई ली गई. जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने छात्रावास निर्माण करने के लिए जमीन देने हेतू पहल की है.जमीन का उपयोग वर्षभर में आदिवासी विकास विभाग प्रोजेक्ट अधिकारी श्रेणी २ के रुप जमीन का उपभोगकर्ता रहेंगे. जमीन वापरने के लिए महसूल व वन विभाग की अनुमति लेना पडेगा. भूखंड का विभाजन नहीं किया जा सकता. जमीन का कब्जा देने से पहले एनोसी लेना पडेगा. जमीन पर वृक्षारोपण व संगोपन करना होगा. मंजूर जगह का मूल्य भरने के बाद ही कब्जा दिया जाएगा. जमीन का कब्जा मिलने के बाद उसपर अतिक्रमण नहीं होगा, इसका ध्यान रखना होगा. जमीन का निर्धारित काम के लिए ही उपयोग करना पडेगा. नियम व शर्तों का उल्लंघन किया गया तो जमीन वापस ले ली जाएंगी. जमीन का उपयोग वर्षभर में ही करना होगा. अब छात्रावास का रास्ता खुल गया काफी वर्षों से छात्रावास की जमीन की समस्या प्रलंबित पडी थी. मगर जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने यह समस्या हल कर दी है. अब नांदगांव पेठ में छात्रावास निर्माण करने का रास्ता खुल गया है. – विनोद पाटिल, अपर आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button