अमरावती

अगले सप्ताह से 15 नाटकों की मेजबानी

अमरावती के दर्शक लेंगे राज्य नाट्य स्पर्धा का लुत्फ

* 20 को राजनेताओं की उपस्थिति में उद्घाटन
अमरावती/दि.18– 62 वीं महाराष्ट्र राज्य हौसी मराठी नाट्यस्पर्धा परसों सोमवार 20 नवंबर से यहां संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में शुरु हो रही है. 15 नाटकों का मंचन रोजाना शाम 7 बजे से होगा. उद्घाटन सत्र में राजनेताओं की उपस्थिति रहने की जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में स्पर्धा संयोजक एड.चंद्रशेखर डोरले और सह संयोजक श्रद्धा पाटेकर, विशाल फाटे ने दी. इस समय राज्य नाट्य परिषद कार्यकारिणी सदस्य एड. प्रशांत देशपांडे, अनिल प्रांजले, सचिन गोटे, एड.दिलीप तिवारी उपस्थित थे.
एड.डोरले ने बताया कि, उद्घाटन हेतु सांसद डॉ.बोंडे, नवनीत राणा, विधायक प्रवीण पोटे, सुलभा खोडके को निमंत्रित किया गया है. वरिष्ठ रंगकर्मी प्रा.रमेश लुंगे को जीवन गौरव पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. एड.डोरले ने सभी नाटकों का आनंद लेने का अनुरोध किया है. स्पर्धा दौरान सोमवार 20 नवंबर को आजाद हिंद मंडल की प्रस्तुति एक्झीट, मंगलवार 21 को अभंग संस्था की प्रस्तुति उत्कंठित, 22 को पुरूष, 23 को एक झुंज वार्‍याशी, 24 को पूर्णविराम, 25 को सती, 26 को पब्लि सिटी, 28 को माणुसकी, 29 को खेळीमेळी, 30 को जिहाद, 1 दिसंबर को नटराज संस्था की प्रस्तुति एकाग्र आत्मा…., 2 दिसंबर को संघर्ष, सोमवार 4 दिसंबर को मजार, 5 दिसंबर को भूल भगरी नाटकों का मंचन होगा.

Related Articles

Back to top button