अमरावती

अमरावती, यवतमाल में उष्म लहर की चेतावनी

9 अप्रैल को विदर्भ में हल्की बारिश होगी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – मार्च महिने के अंत से विदर्भ का तापमान बढते जाता है. वहीं अब फिर एक बार अमरावती, यवतमाल व चंद्रपुर जिले में उष्म लहर की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. मंगलवार व बुधवार यह दो दिन उष्म मौसम कायम रहेगा. इस तरह की चेतावनी श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विभाग ने दी है.
रोज तापमान में वृध्दि होते समय मौसम में अचानक बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग के नागपुर प्रादेशिक केंद्र ने 9 अप्रैल को विदर्भ के लगभग सभी जिलों में हल्की बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर व गडचिरोली आदि जिलों के लिए यह चेतावनी दी गई है. इस बीच सोमवार को नागपुर में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान की नोंद की गई. वहीं अमरावती में 41.4, वर्धा में 41.1, गडचिरोली में 41.2, चंद्रपुर में 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान की नोंद की गई है. अकोला शहर में सर्वाधिक यानी 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान की नोंद हुई है. सोमवार को सबसे कम तापमान बुलढाणा में 39.5 डिग्री सेल्सियस आंका गया है.

Back to top button