* मुन्ना राठोड ने दी आंदोलन की चेतावनी
अमरावती/दि.8 – पिछले कई सालों से अमरावती शहर में यातायात व्यवस्था यह एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. 30 सालों से रस्ते जैसे के तैसे ही है. परंतु वाहनो की संख्या आए दिन बढती जा रही है. महानगरपालिका व पुलिस प्रशासन का आपसी समन्वय व नियोजन ना रहने के चलते अब तक पार्किग व हॉकर्स झोन कागजों पर ही देखे जा रहे है. दुसरी और महानगरपालिका मॉल, मार्केट, हॉटेल, मंगल कार्यालय को बांधकाम की परवानगी देते समय पार्किग व्यवस्था यह अनिवार्य रहती है. परंतु पिछले 25 साल में बने कमोशियल मॉल, हॉटेल, बार, मंगल कार्यालय इनमें दुर-दुर तक पार्किग व्यवस्था दिखाई नहीं देती. खुद मनपा के संकुलन में भी पार्किंग की व्यवस्था न होने से मनपा के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह निर्माण होते है. वहीं दुसरी और मनपा के स.स.न.र विभाग में पनप रहे भष्ट्राचार के वजह से यह अवैध पार्किग का मुख्य कारण है. अवैध पार्किग के चलते मॉल, हॉटेल, बियर-बार, मार्केट, मंगल कार्यालय इनकी ग्राहकों की वाहने आधे से भी ज्यादा रास्तों पर पार्क किए जाने से आए दिन दुर्घटना हो रही है. वही कई नागरिकों अपनी जान गवाई है.कई जिंदगी भर के लिए अंपग हो गए है. फिर भी लोकप्रतिनीधी मनपा प्रशासन, पुलिस विभाग इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा. अमरावती महानगरपालिका को स्थापना होकर 30 साल हो चुके है. परंतु स.स.न.र के भष्ट्रावार व अवैध पार्किंग को लेकर पिछले 15 साल से कोई भी मनपा पार्षदों ने मनपा के सभागृह में इस बाबत कोई चर्चा नही की. यह आरोप मुन्ना राठोड ने लगाते हुए अवैध पार्किंग के खिलाफ तीव्र आंदोलन की चेतावनी जारी की है.
पुलिस प्रशासन द्बारा हॉटेल तथा बार को ईटींग लायन्स देते समय हॉटेल के पास अधिकृ त पार्किंग होना अनिवार्य रहता है. परंतु पुलिस मनपा की बांधकाम अनुमती में पार्किग न होने पर भी एनओसी (ना हरकत प्रमाणपत्र) कैसे देता है? पुलिस हातगाडी तथा हॉकर्स को आए दिन दमदाटी कर उनपर कार्यवाही करने की बहादुरी बताते है. परंतु बीयर-बार, हॉटेल व मंंगल कार्यालय के सामने शेकडो वाहन अवैध तरीके से पार्किग करने पर उनपर कार्यवाही करने से किनारा करती है. राजापेठ पुलिस हद्द में सबसे ज्यादा बियर-बार, मंगल कार्यालय, हॉटेल की शेकडो वाहने अवैध तरीके से रास्ते पर पार्क किए जाने के चलते आए दिन ट्राफिक जाम होता है, तथा विवाद भी होते रहते है. आदि पर सवाल उपस्थित कर अवैध पार्किग की समस्या को जल्द से जल्द सुलझाया नही गया तो तीव्र आंदोलन किया जाएंगा, ऐसा इशारा कांग्रेस के पुर्व पार्षद मुन्ना राठोड ने दिया है.