अमरावती

अंजनगांव के होटल जीवदानी बार को 10 हजार का जुर्माना

नियमों का उल्लंघन मामले में तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ की कार्रवाई

अंजनगांव सुर्जी/दि.18 – कोरोना के चलते फिलहाल जारी संचारबंदी के दौरान शहर के नये बस डीपो के समीप रहने वाले जीवदानी बार व रेस्टारेंट शुुरु रहने से इस बार व रेस्टारेंट पर 10 हजार की दंडात्मक कार्रवाई की गई. तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ के मार्गदर्शन में दल व्दारा यह कार्रवाई की गई.
जिलाधिकारी की सूचना के अनुसार दोपहर 4 के बाद सभी आस्थापना बंद करने के आदेश रहते हुए भी यह बार शुरु रहने की बात तहसीलदार जब शहर के राउंड पर थे तब उन्हें दिखाई दी. बार में केवल पार्सल देने की सुविधा रहते समय भी वहां कुछ लोग शराब पीते हुए दिखाई दिये तथा समय के बाद भी बार शुरु रहने से बार मालिक गजानन मोतीराम लवटे को 10 हजार रुपए का जुर्माना दिया गया. इस दल में तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ, नप मुख्याधिकारी सुमेध अलोणे, दल प्रमुख पुरण धांडे, विठ्ठोबा घोंगे, मंडल अधिकारी मिरगे, तलाठी राजकुमार गवई, दादाराव जवंजाल आदि का समावेश था.

  • कोरोना का प्रादुर्भाव न बढे इसके लिए प्रशासन ने तय किये समय के बाद कोई भी आस्थापना शुरु रहने की बात पायी गई तो कार्रवाई की जायेगी.
    – वैशाख वाहुरवाघ, तहसीलदार, अंजनगांव सुर्जी
Back to top button