अन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वेटर की हत्या मामले में होटल मालिक भी गिरफ्तार

सबूत नष्ट करने का लगा आरोप, चर्चाओं का बाजार गर्म

पथ्रोट /दि.5- समिपस्थ महामार्ग स्थित होटल अतिथि ढाबा एण्ड रेस्टारेंट में घटित संदीप दामले नामक वेटर की हत्या के मामले में पकडे गये वेटर व कूक द्वारा दिये गये बयान के आधार पर अब पुलिस ने होटल के मालिक मोहन पाटिल (पथ्रोट) को भी गिरफ्तार किया है. होटल मालिक मोहन पाटिल पर इस हत्याकांड के सबूतों को छिपाने व सबूतों के साथ छेडछाड करने का अपराध दर्ज किया गया है.
बता दें कि, विगत 2 जनवरी की रात होटल अतिथि ढाबा व रेस्टारेंट में काम करने वाले संदीप ज्ञानेश्वर दामले (40, वाल्मिकपुर) नामक वेटर का सिर पर भारी भरकम वस्तू का वार करते हुए मर्डर कर दिया गया था. यह घटना अगले दिन सुबह उस समय उजागर हुई, जब होटल खोलने पहुंचे होटल मालिक मोहन पाटिल को होटल के पिछले हिस्से में संदीप दामले का खून से सना शव दिखाई दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस के पथक ने तुरंत मौके पर पहुंचकर होटल के कुक गणेश सचान व वेटर अंकुश इंगले को संदेह के आधार पर अपनी हिरासत में लिया, तो पता चला कि, अंकुश इंगले का रात को भोजन करते समय संदीप दामले के साथ झगडा हुआ था और अंकुश ने ही संदीप दामले के सिर पर डंडे से जोरदार वार किया था. जिसके चलते संदीप दामले की मौत हो गई थी. जिसके बाद दोनों आरोपी बडे इत्मिनान के साथ वहीं पर सो गये थे. इसकी जानकारी मिलते ही पथ्रोट पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि, सुबह होटल पहुंचे होटल मालिक मोहन पाटिल को जैसे ही संदीप दामले की हत्यावाली बात पता चली और उन्हें होटल के भीतर संदीप दामले का खुन से सना शव दिखा, तो मोहन पाटिल ने शव को उठाकर ढाबे से बाहर फेंक देने हेतु कहा था. इस बयान के आधार पर सबूत नष्ट करने व सबूतों के साथ छेडछाड करने के आरोप में पथ्रोट पुलिस ने होटल मालिक मोहन पाटिल को भी अपनी हिरासत में लिया. वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए अमरावती से फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड को बुलाकर घटनास्थल से सबूत इकठ्ठा किये गये.

Related Articles

Back to top button