अमरावती /दि. ७ – होटल मनभावन ने अमरावती शहर में अपनी अनोखी पहचान बनाई है. इस होटल की विशेषता यह है कि, जो परिवार आज तक कोई होटल में नहीं गए ऐसे परिवार के सभी ज्येष्ठ सदस्य अपने नाती और पोतियों के साथ सपरिवार शहर के एकमात्र प्रीमियम थाली रेस्टोरेंट मनलुभावन ‘होटल मनभावन’ में आकर अनोखा लुत्फ उठाते है. इस वर्ष ‘होटल मनभावन’ अपनी चौथी सालगिरह मना रहा है. शहरवासियों की ओर से मिले अभूतपूर्व प्रतिसाद के चलते यह मुकाम पर पहुंचाने हेतु मनभावन परिवार ने शहर वासियों का मन:पूर्वक आभार व्यक्त किया है. मनभावन प्रीमियम थाली संपूर्ण देश मे चेन्नई व लखनौ, इंदौर, मुम्बई, वाशी, गुडगांव, पुणे के साथ साथ सम्पूर्ण अमरावती शहर में अपनी अलग पहचान बना चुका है. मनभावन प्रीमियम थाली रेस्टोरेंट में राजस्थानी व गुजराती व्यंजन का अनोखा स्वाद खास राजस्थान के मशहूर महाराज द्वारा शहर में एकमात्र रेस्टोरेंट जिसमें दाल बाटी, चूरमा, गट्टे की सब्जी, मालपुआ, रबडी घेवर, मोहनथाल, हल्दी की सब्जी, गुजराती उंद्यु, जोधपुरी मिर्ची वडा, खांडवी जैसे अनेक राजस्थानी व गुजराती व्यंजन हर दिन अलग अलग तरीके से परोसे जाते है. कोई भी ग्राहक जब भी मनभावन में आता है तो यहां के सभी स्टाफ मेम्बर उनको मान सन्मान के साथ परोस दारी कर राजस्थानी पगड़ी पहना कर उनका मान बढाते है. आज मनभावन की चौथीं सालगिरह के उपलक्ष्य में पनपालिया, शाह व श्रॉफ परिवार ने समस्त शहर वासियों के मिले प्रतिसाद के लिए मन:पूर्वक आभार व्यक्त किया है और आगे भी सभी का सहयोग व सहकार्य इसी तरह मिलता रहेगा ऐसा विश्वास व्यक्त किया है.