अमरावतीमहाराष्ट्र

विदर्भ की राजधानी नागपुर में हॉटेल साउथ किचन का शानदार शुभारंभ

अमरावती/दि.4-साउथ इंडियन व्यंजन में बेहद लोकप्रिय रहने वाले अमरावती के हॉटेल साउथ किचन की शाखा का व्ही एन आय टी कॉलेज रोड, बजाज नगर, नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के बडे भाई आशीष फडणवीस के हाथों व मान्यवरों की उपस्थिति में भव्य दिव्य उद्घाटन किया गया.
अमरावती, परतवाडा, कोथरूड पुणे के बाद हॉटेल साउथ किचन की यह चौथी शाखा अब व्ही.एन.आय.टी कॉलेज रोड, बजाज नगर, नागपुर में शुरु की गई है. इस हॉटेल का लोकेशन नागपुर के दर्शनीय स्थल पर है. अमरावती के प्रसिद्ध इंटीरियर डेकोरेटर विजय लुल्ला द्वारा हॉटेल की सुंदर सजावट, 100 से अधिक साउथ इंडियन व्यंजन, बेहद किफायती दाम नागपुर वासियों को लुभा रहे है. सुबह 7.30 बजे से शुरु होने वाले हॉटेल साउथ किचन में रात 10.30 बजे तक ग्राहकों की भीड लगी रहती है. साउथ इंडियन व्यंजनों का स्वाद नागपुर वासी चख रहे है. नागपुर साउथ किचन के उद्घाटन समारोह में नागपुर और अमरावती के अनेक मान्यवरों ने उपस्थित रहकर साउथ किचन के संचालक सारंग राउत, प्रशांत करवा तथा फ्रंचाईसी पार्टनर सचिन रोंधलकर, नितिन गुप्ता को शुभकामनाएं दी. अमरावती वासियों ने नागपुर होटल को अवश्य भेंट देने का आह्वान संचालकों ने किया है.

Back to top button