होटल व्यवसायी के 90 हजार रुपए से भरी थैली चोरी

बडनेरा शहर के जयहिंद चौक की घटना

* रविवार को सुबह दुकान खोलते समय हुई घटना
अमरावती/दि.19 – रविवार 18 मई को सुबह होटल खोलते समय बाजू में रखी पैसों से भरी थैली चुराकर ले गया. इस थैली में नकद 90 हजार रुपए, आवश्यक कागजपत्र और मोबाइल था. यह घटना बडनेरा शहर के जयहिंद चौक स्थित शिवशंकर होटल के पास घटित हुई. इस घटना से व्यापारियों में खलबली मच गई है. अब तक आरोपी का सुराग नहीं लग पाया है.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा शहर के सिंधी कैम्प निवासी स्व. पूरणलाल मुलानी के बेटे नामा मुलानी की जयहिंद चौक नई बस्ती में शिवशंकर होटल है. यह होटल वर्षों पुरानी है. हर दिन की तरह रविवार 18 मई को सुबह 7 बजे के दौरान होटल संचालक नामा मुलानी अपनी होटल खोलने के लिए पहुंचे. उनके पास दो थैली थी. उन्होंने होटल के दोनों शटर खोलने के लिए दोनों थैली दुकान के सामने ओटे पर रखी और शटर के ताले खोल रहे थे, तब किसी ने सफेद रंग की 90 हजार रुपए नकद पैसों से भरी थैली चुरा ली और पलायन कर लिया. होटल के शटर खोलने के बाद होटल संचालक नामा मुलानी दोनों थैली लेने गये, तो उन्हें पैसों से भरी थैली गायब दिखाई दी. वे तत्काल बडनेरा पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल आकर वहां का जायजा लिया. लेकिन आसपास कोई सीसीटीवी कैमरे न रहने से पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा. दिनदहाडे सुबह के समय होटल खोलते समय व्यापारी की पैसे से भरी थैली कुछ ही समय में चोरी हो जाने से व्यापारियों में खलबली मच गई है. बडनेरा के थानेदार सुनील चव्हाण के मार्गदर्शन में जांच जारी है.
* कुछ समय तक रवि नगर का लोकेशन मिला
चोरी की घटना घटित होने के बाद होटल संचालक नामा मुलानी ने तत्काल बडनेरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पैसों से भरी थैली में उनका मोबाइल भी रहने से पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल साइबर थाने से उसका लोकेशन लिया, तब अमरावती शहर का रवि नगर बताया गया. पुलिस ने तत्काल रवि नगर परिसर में पहुंचकर उस एरिया को छान मारा. लेकिन शातीर चोर का कही पता नहीं चला. पश्चात मोबाइल बंद कर दिया गया था. आज सोमवार को सुबह 11 बजे के दौरान होटल संचालक का मोबाइल फिर शुरु था और उसका लोकेशन भाजी बाजार बताया गया. यह जानकारी खुद होटल संचालक ने पुलिस को दी. लेकिन बडनेरा पुलिस जांच में लापरवाही बरतने का आरोप क्षेत्र के व्यापारियों ने किया है.
* क्राइम ब्रांच का दल आज पहुंचा घटनास्थल
रविवार 18 मई को सुबह 7 बजे होटल खोलते समय हुई चोरी की घटना के 31 घंटे बाद अमरावती क्राइम ब्रांच का दल बडनेरा शहर पहुंचा और उन्होंने शिवशंकर होटल के संचालक से घटना की जानकारी ली. तब होटल संचालक ने बताया कि, पैसों के साथ चोरी हुआ मोबाइल भी शुरु है. क्राइम ब्रांच के दल ने आरोपी का जल्द पता लगाने का आश्वासन होटल संचालक को दिया है.
* चोर की पहले से नजर रहने की संभावना?
चोरी की इस घटनाक्रम को देखा जाये, तो सुबह के 7 बजे शातीर चोर द्वारा होटल संचालक द्वारा शटर के ताले खोलते समय पैसों से भरी थैली पर ही नजर रख चंद सेकंड में वह थैली उडाकर वहां से तत्काल पलायन कर लेना, यह शातीर चोर द्वारा होटल व्यवसायी पर नजर रखे जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. पुलिस चारों तरफ के सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने में जुटी हुई है.

Back to top button