मोर्शी/दि.28– अमरावती-मोर्शी मार्ग पर स्थित दीप कालोनी के बंद मकान के ताले तोडकर शातीर चोर ने सोने-चांदी के आभूषण सहित कुल 2 लाख 54 हजार 900 रुपए का माल चुरा लिया. यह घटना बुधवार 25 सितंबर को दोपहर में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक दीप कालोनी में साहेबराव देशमुख का मकान है. इस मकान में साहेबराव और उसकी पत्नी आशाताई देशमुख ही रहते है. बुधवार 25 सितंबर को सुबह 11 बजे के दौरान साहेबराव देशमुख अपनी बेटी को छोडने के लिए मोर्शी बस डिपो गए थे. वहां से वे बैंक के काम के लिए चले गए. इस दौरान पत्नी आशाताई देशमुख घर को ताला लगाकर रामकृष्ण कालोनी में दंडाले के घर दूध लाने के लिए गई थी. इसी दौरान अज्ञात चोर ने घर के ताले तोडकर भीतर प्रवेश किया और बेडरुम की अलमारी में से सोने की चुडियां, मंगलसूत्र, अंगूठी सहित सोने-चांदी के गहने समेत 2 लाख 54 हजार 900 रुपए का माल उडा लिया. आशाताई देशमुख दूध लेकर वापस घर लौटी तब उसे सामने का लोहे का गेट और दरवाजे के ताला टूटा दिखाई दिए. भीतर जाकर देखा तर अलमारी का सामान और कपडे अस्तव्यस्त पडे थे. घर में चोरी होने का पता चलते ही आशाताई ने मोर्शी में ही रहनेवाली अपनी बेटी को इस घटना की जानकारी दी. साहेबराव और उसकी बेटी तत्काल घर पहुंचे और मोर्शी पुलिस को भी सूचित किया. मोर्शी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर, थानेदार नितिन देशमुख, सहायक निरीक्षक पुष्पलता वाघ, उपनिरीक्षक अमोल गुरकुल का दल घटनास्थल आ पहुंचा. उन्होंने घटनास्थल का जायजा कर पंचनामा किया. आरोपियों का सुराग लगाने के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और श्वान पथक को भी बुलाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.