अमरावतीमहाराष्ट्र

पालवाडी में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

कपास बेचकर आयी रकम सहित घर का साहित्य जलकर खाक

अमरावती/दि.12– तिवसा तहसील अंतर्गत पालवाडी गांव स्थित घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के चलते घर में रखा पूरा संसारोपयोगी साहित्य जलकर खाक हो गया. जिसमें कपास बचेकर घर में लायी गई ढाई लाख रुपए की नगद रकम का भी समावेश था. यह घटना शुक्रवार की दोपहर घटित हुई.

जानकारी के मुताबिक पालवाडी गांव में रहने वाले तुकाराम फदुजी खोब्रागडे के घर से दोपहर 2 बजे के आसपास अचानक धुआ निकलने की बात खोब्रागडे परिवार के घर के आसपास रहने वाले लोगों के ध्यान में आयी. इस समय खोब्रागडे परिवार के सदस्य गांव में आयोजित एक कार्यक्रम शामिल होने हेतु गये थे. जहां से वापिस लौटते समय उन्हें अपने घर से धुआ निकलते हुए दिखा. इस समय गांव के कुछ युवाओं ने समय सूचकता दिखाते हुए घर की विद्युत आपूर्ति का खंडित किया और आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग बुझाये जाने तक घर में रखा पूरा साजोसामान जलकर खाक हो चुका था. जिसमें घर में रखे अनाज, कपडे व विद्युत उपकरण सहित कपास की विक्री कर प्राप्त हुई ढाई लाख रुपए की नगद रकम का भी समावेश था. घटना की जानकारी मिलते ही पटवारी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया. मामले की जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button