अमरावतीमहाराष्ट्र

एकलविहीर में आग लगने से घर खाक

परिवार हुआ बेघर, दुपहिया भी जली

वरुड /दि. 17– एक मकान को मंगलवार 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे के दौरान अचानक भीषण आग लग गई. इस आग से घर में खडी दुपहिया, गेंहू, कृषि साहित्य सहित सभी सामान जलकर राख हो गया. ग्राम वासियों ने इस आग को काबू में करने का अथक प्रयास किया. आखिरकार वरुड नगर परिषद के अग्निशमन दल ने घटनास्थल पहुंचकर आग को काबू में किया. इस कारण बडा अनर्थ टल गया.
जानकारी के मुताबिक तहसील के एकलविहीर ग्राम निवासी परमेश्वर देवराम कवडेक के घर को मंगलवार 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे के दौरान अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते काफी बढ गई. मकान को भीषण आग लगने के बाद ग्रामवासियों ने अपने घरों से पानी लाकर आग को काबू करने का प्रयास किया. लेकिन आग नियंत्रित न होने से वरुड नगर परिषद के दमकल विभाग को सूचित किया गया. दमकल विभाग के दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर अथक प्रयासो के बाद आग को काबू में कर लिया. लेकिन तब तक मकान जलकर राख हो गया था. घर में दो क्विंटल गेंहू, कपडे सहित अन्य सामान, फर्निचर तथा दुपहिया जलकर राख हो गई. इस घटना से कवडेक बेघर हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, राजस्व तथा ग्राम सचिव घटनास्थल आ पहुंचे. बेघर हुए परिवार को शासन द्वारा पंचनामा कर आर्थिक सहायता देने की मांग जामठी गणेशपुर के उपसरपंच कपील पवार ने की है.

Related Articles

Back to top button